NEWS: रामनगर की शिव वाटिका में रामलीला नाट्य मंचन का आयोजन, कलाकारों ने दी सीता हरण की विशेष प्रस्तुतियां, और क्या कुछ रहा खास, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

रामनगर की शिव वाटिका में रामलीला नाट्य मंचन का आयोजन, कलाकारों ने दी सीता हरण की विशेष प्रस्तुतियां, और क्या कुछ रहा खास, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

NEWS: रामनगर की शिव वाटिका में रामलीला नाट्य मंचन का आयोजन, कलाकारों ने दी सीता हरण की विशेष प्रस्तुतियां, और क्या कुछ रहा खास, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। सनातन हिंदू प्रचार एवं धर्म प्रचार जागरण के परम पावन उद्देश्य से भारत के सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल काशी वाराणसी के प्रसिद्ध कलाकारो  द्वारा मनासा के रामनगर जीन एरिया शिव वाटिका में 16 नवम्बर से 26 नवम्बर 2022 तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रात्रि कालीन रामलीला महोत्सव आयोजन में रामायण से जुड़े समस्त प्रसंगों पर नाट्य मंचन किया जा रहा है।

मंगलवार को रामलीला नाट्य मंचन में  शूर्पणखा नाकछेदन, खर दूषण व सीताहरण का कलाकारों द्वारा विशेष नाट्य मंचन प्रस्तुत किए। रामलीला कला मंडल द्वारा आयोजिति नाट्य मंचन को देखने नगर से बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जानता पहुच रही है व ऐतिहासिक  राम लीला मंचन आयोजन का लाभ ले रहे है।