BIG NEWS: कार में डोडाचूरा भरा, और स्मगलिंग के लिए निकला तस्कर, कानका फंटे पर मिली नयांगाव चौकी पुलिस, मौके से निम्बाहेड़ा का कुलदीप गिरफ्तार, पढ़े खबर

कार में डोडाचूरा भरा, और स्मगलिंग के लिए निकला तस्कर, कानका फंटे पर मिली नयांगाव चौकी पुलिस, मौके से निम्बाहेड़ा का कुलदीप गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: कार में डोडाचूरा भरा, और स्मगलिंग के लिए निकला तस्कर, कानका फंटे पर मिली नयांगाव चौकी पुलिस, मौके से निम्बाहेड़ा का कुलदीप गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहें सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जावद इंचार्ज राकेश मोहन शुक्ल एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.04.2022 को मुखबीर सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है।  

इस दौरान पुलिस टीम ने नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे फोरलेन पर ग्राम कानका पर घेराबंदी की, और कार क्रमांक- RJ.27.CC.3012 में को रोका। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमे कुल 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। जिसके बाद पुलिस ने कार और डोडाचूरा जब किया। 

साथ ही मौके से आरोपी कार चालक कुलदीप सिंह पिता बालकर सिंह सिख (36) निवासी जे.के चौराहा, अटल नगर निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। साथ ही आरोपी से डोडाचूरा स्त्रोत के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में नयागाँव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा एवं उनकी टीम सरहानीय भूमिका रही।