NEWS: ग्राम जालिनेर में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण, सीसी रोड़ भी स्वीकृत, विधायक मारू ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

ग्राम जालिनेर में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण, सीसी रोड़ भी स्वीकृत, विधायक मारू ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम जालिनेर में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण, सीसी रोड़ भी स्वीकृत, विधायक मारू ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

मनासा। किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराए, और जांच के आधार पर ही बोवनी करें। इससे फसल भी अच्छी होगी और खेत की मिट्टी भी उपजाऊ बनी रहेगी। ज्यादा रासायनिक खाद का उपयोग नही करे। जैविक खेती का उपयोग ज्यादा करे। यह बात विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कहीं। वह ग्राम पंचायत जालिनेर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

यहां विधायक मारू ने विधायक सामुदायिक भवन (डोम) निर्माण  लागत 13.35 लाख एवं सीसी रोड निर्माण लाभचंद्र के मकान से जोडेश्वर मंदिर तक लागत 2.51 लाख निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल में साईकिल स्टैंड के लिए 1.5 लाख रूपये की वि.नि. स्वीकृत की।  

विधायक मारू ने कहा सरकार हर सुविधा प्रदान कर रही है। लाडली लक्ष्मी, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार, किसानों को सम्मान निधि सहित अनेक सुविधा हमे मिल रही है लेकिन परिश्रम हमे स्वयं करना होगा और आगे बढ़ना होगा। इस दौरान विधायक मारू ने डोम निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई दी और पंचायत को निर्देशित किया इसका निर्माण गुणवक्ता वाला हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कावेरी बाई जगदीश डांगी, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य धापूबाई श्यामलाल वासिठा, जनपद सदस्य सुनील शर्मा, सरपंच गंगाराम धनगर, ढाकनी सरपंच राजेश कारपेंटर, रावत पूरा सरपंच, पावटी सरपंच गोपाल धनगर आदि उपस्थित रहें।