BIG BREAKING :नीमच में अब फिर से खुलेगा मटन मछली बाजार,कलेक्टर राजे ने जारी किए आदेश,पढ़े खबर
नीमच में अब फिर से खुलेगा मटन बाजार,कलेक्टर राजे ने जारी किए आदेश,पढ़े खबर

नीमच - जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे द्वारा मुर्गे मुर्गीयो में बर्डफ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले में मांस मछली सहित मुर्गे मुर्गियां अंडे पर पूर्णतः प्रतिबंद लगा डाला था जिसमे अब कलेक्टर राजे ने संशोधित करते हुए नए आदेश जारी किए है
इस नए आदेश के तहत अब मटन मछली की दुकानों से प्रतिबंध हटा दिया गया है जबकि मुर्गे मुर्गियां और अंडे की दुकानो पर प्रतिबंध यथावत ही रखा गया है
नीचे पढ़े पूरा आदेश क्या है ????????????