NEWS: द केरेला स्टोरी, नपाध्यक्ष सहित मात्र शक्तियों ने देखी फिल्म, सिनेमाघर के बाहर आकर बताई मन की बात, पढ़े ये खबर

द केरेला स्टोरी, नपाध्यक्ष सहित मात्र शक्तियों ने देखी फिल्म, सिनेमाघर के बाहर आकर बताई मन की बात, पढ़े ये खबर

NEWS: द केरेला स्टोरी, नपाध्यक्ष सहित मात्र शक्तियों ने देखी फिल्म, सिनेमाघर के बाहर आकर बताई मन की बात, पढ़े ये खबर

नागदा। लव जिहाद धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करने वाली फिल्म द केरला स्टोरी जो आतंकी षड्यंत्र को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जेहाद के जाल में उलझ जाती है। उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म आतंकवाद को भी प्रदर्शित करती है, हमारे प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून भी बनाए गए हैं।

हमारे शहर की बेटियों ऐसे षड्यंत्र में नहीं फंसे इसको लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की टीम और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम फार्च्यून माल में केरला स्टोरी फिल्म को देखने पहुंचे। उनके साथ में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लता डोडिया पार्षद बबीता रघुवंशी, स्नेह लता सेंगर, उषा सिसोदिया भावना रावल , मंजू गगरानी उषा यादव, प्रेमलता यादव वर्षा मेहता, छोटी-छोटी बच्चियां  स्कूल कॉलेज की छात्राएं हिंदू संगठन के हमारे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

फ़िल्म द केरला स्टोरी को युवतियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति संतोष ओ.पी गेहलोत ने बुधवार को मात्रशक्तियो के साथ देखी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  जी चौहान द्वारा फ़िल्म को प्रदेश में टेक्स फ्री  किया गया है, ताकि फ़िल्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक आतंकवादियों की सच्चाई को पहुँचाया जा सके। 

अध्यक्ष संतोष ओ.पी गेहलोत ने बुधवार को दोपहर 3 बजे पीवीआर में सबसे पहले सभी दर्शकों को तिलक लगाकर, भगवा दुपट्टा से स्वागत कर 220 मात्रशक्तियो के साथ फ़िल्म देखी ओर बहन-बेटियों को आतंकी साजिश, लव जिहाद और धर्मांतरण से बचे रहने के प्रति जागरूक किया। साथ में सभी पार्षदगण,और महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।