NEWS: आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव, मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि शक्तावत की पहल, किए राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े खबर

आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव, मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि शक्तावत की पहल, किए राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े खबर

NEWS: आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव, मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि शक्तावत की पहल, किए राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ने गांव मुंदेड़ी मे महाराणा प्रताप चौराहे पर गांव के गणमान्य नागरिकों तथा युवा साथियों को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा झंडा वितरित किए, तथा सभी महानुभावो को अपने-अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने हेतु अपील की। 

इसके पश्चात पिपलिया मंडी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता गोधा के द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया मंडी में कन्याओं को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करने के कार्यक्रम में उपस्थित होकर माननीय प्राचार्य तथा लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ कन्याओं को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करने के साथ ही साथ सभी कन्याओं से अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु अपील की। 

किसी भी घर पर तिरंगा झंडा नहीं लगे ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने देने हेतु गुजारिश की, तथा यदि किसी को तिरंगा झंडा राष्ट्रीय ध्वज नहीं मिल पाए, तो स्वयं सरपंच प्रतिनिधि से राष्ट्रीय ध्वज लेने हेतु आग्रह किया। 

इस अवसर पर गांव मुंदेड़ी के ठाकुर यशपाल सिंह, ठाकुर दिलीप सिंह, भंवर लाल शर्मा, श्याम लाल शर्मा, बगदीराम दास बैरागी, मांगू दास बैरागी, जुझार सिंह शक्तावत, मदन सिंह देवड़ा तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया मंडी के शिक्षक दशरथ सिंह चंद्रावत, घनश्याम पाटीदार, दिनेश गवेरिया, श्रीमती निधि जोशी, श्रीमती युक्ति मुजावदीया, सोहनलाल कारपेंटर एवं लायंस क्लब पिपलिया मंडी की संरक्षक श्रीमती ममता शर्मा, अध्यक्षा श्रीमती समता जैन, सदस्य श्रीमती अंगुरबाला पाटीदार आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।  उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और गुरुजनों ने माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने हेतु समस्त बालिकाओं तथा गणमान्य नागरिकों से अपील की।