BIG BREAKING: चित्तौड़गढ़ में दिल दहलाने वाला मामला : अकेली बुजुर्ग महिला, घर में घुसा बदमाश, और काट दिए दोनों पैर, बेटे ने मां को देखा लहूलुहान, मची चीख-पुकार, हुई दर्दनाक मौत, इरादा लूट का, या मामला कुछ और...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

चित्तौड़गढ़ में दिल दहलाने वाला मामला : अकेली बुजुर्ग महिला, घर में घुसा बदमाश, और काट दिए दोनों पैर, बेटे ने मां को देखा लहूलुहान, मची चीख-पुकार, हुई दर्दनाक मौत, इरादा लूट का, या मामला कुछ और...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

BIG BREAKING: चित्तौड़गढ़ में दिल दहलाने वाला मामला : अकेली बुजुर्ग महिला, घर में घुसा बदमाश, और काट दिए दोनों पैर, बेटे ने मां को देखा लहूलुहान, मची चीख-पुकार, हुई दर्दनाक मौत, इरादा लूट का, या मामला कुछ और...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के दिवाकर नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाश ने एक वृद्धा की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारे ने उसके दोनों पैर काट दिए, और फरार हो गया। घटना के समय वृद्धा का बेटा घर पहुंचा था, और उसने हत्यारे को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकला। कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दिवाकर नगर में घटना के समय 70 वर्षीया चांदीबाई घर में अकेली थी। जबकि उनका बेटा और परिवार के सदस्य पास ही दूसरे मकान में रहते थे। दोपहर में चांदीबाई का बेटा घर आया, तो उसने एक युवक को घर से निकलते देखा। उसे शक हुआ तो पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गया। अंदर जाकर देखा उनकी मां लहूलुहान पड़ी थी। हत्यारे ने उनके दोनों पैर काट दिए थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण मौके पर पहुंचे, तथा घटना स्थल का जायजा लिया।

लूट के लिए हत्या की आशंका- 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में तो यही प्रतीत हो रहा है कि, हत्यारे ने लूट के लिए वृद्धा की जान ले ली। वृद्धा पैरों में चांदी के भारी कड़े पहने हुए थे। उसने कड़ों की लूट के लिए उसके पैर काट दिए, लेकिन बेटे के आने से वह सफल नहीं हो पाया और भाग निकला।

लोगों में आक्रोश- 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए वृद्धा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है, और काफी समझाइश और आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद वह पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाधिकारी का कहना है कि, आरोपी पकड़ में आ चुका है और उससे पूछताछ की जा रही है।