OMG ! एक पाकिस्तानी गधे के चक्कर में हुई 51 लोगों की हत्या...! हैरान कर देगा वायरल वीडियों का सच, पढ़े खबर

एक पाकिस्तानी गधे के चक्कर में हुई 51 लोगों की हत्या...! हैरान कर देगा वायरल वीडियों का सच, पढ़े खबर

OMG ! एक पाकिस्तानी गधे के चक्कर में हुई 51 लोगों की हत्या...! हैरान कर देगा वायरल वीडियों का सच, पढ़े खबर

डेस्क। क्या एक गधा 51 लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ सकता है, या यूं कहां जाएं कि, एक गधे की जान की क़ीमत 51 लोगों की जान से चुकाई जा सकती है...? सवाल जितना अजीब है, उसका जवाब सुनकर तो किसी के भी होश उड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने की बजाए, उसका सच हैरान कर देने वाला है। वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है। 

हालांकि कुछ वैरिफाइड अकाउंट वालों का दावा ये भी है कि, वीडियो और घटना दोनों ही अफग़ानिस्तान की है। लेकिन जहां की भी है...है गजब की। खबरों के मुताबिक इस वीडियो को लेकर किए जाने वाले दावों पर कई सवाल भी हैं, लेकिन जिस क़िस्से ने पूरी दुनिया की नज़रें अपनी तरफ खींची वो बेहद दिलचस्प है।

बताया जा रहा है कि, बीती 13 सितंबर को एक फेसबुक पोस्ट में उर्दू में जो लिखा देखा गया। वो ज़रूर हैरान करता है। उस पोस्ट में दावा किया गया था कि, अफग़ानिस्तान का एक इलाक़ा है, पुल ए खुमरी। इस इलाक़े की एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान एक गधा घुस गया। नमाजियों को ये बात गवारा नहीं हुई, तो उन्होंने आव न देखा ताव सीधे गधे को गोली मार दी।

गधे की वजह से चली गोलियां और गिर गई लाशें- 

वो गधा जिसका था उसे नमाजियों का ये रवैया किसी भी सूरत में अच्छा नहीं लगा। लिहाजा वो अपनी बंदूक लेकर आया और मस्जिद में ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ घुस गया, और देखते ही देखते 13 नमाजियों को मौत के घाट उतार दिया। एक गधे के चक्कर में 13 नमाजियों को गोली से भून डालने की बात उन तमाम लोगों को नागवार गुजरी जो उस वक़्त मस्जिद में मौजूद थे। 

गुस्से से बौखलाए नमाजियों ने फौरन अपने आदमियों को इकट्ठा किया, और उस गधे के मालिक के गांव पर ही हमला बोल दिया, और गांव को गोलियों से दहला दिया। जब गोलियों का शोर थमा, तो तब तक गांव में 38 लाशें गिर चुकी थीं। सबसे हैरानी की बात ये है कि, मरने वालों में महिलाओं की गिनती 35 थी।

यानी उर्दू में लिखी फेसबुक पोस्ट के मुताबिक एक गधे के चक्कर में एक ही रात में 51 लोग मौत के घाट उतर गए। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दो लोग नज़र आ रहे हैं, जो गोलियां चला रहे हैं, और उनके आगे एक भीड़ भाग रही है। और हैरानी की बात ये भी नज़र आई कि, उस अंधेरे में लिपटे फुटेज को डिलीट किए जाने से पहले पूरी दुनिया में इसे 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। इस खबर और वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको शेयर करने की जैसे बाढ़ सी आ गई। सोशल मीडिया के कुछ वैरिफाइड एकाउंट वाले लोगों ने इस वीडियो और खबर पर चटकारे लेते हुए जो लिखा उसको और भी मज़ा लिया गया।

फैक्ट चेक टीम ने किया वायरल वीडियो का खुलासा- 

कुछ लोगों ने तो इस वीडियो का बेहद बारीकी से पोस्टमार्टम तक कर डाला। सोशल मीडिया के उन खोजकर्ताओं के मुताबिक वीडियो के 30 वें सेकंड में उन्हें पाकिस्तान का झंडा नज़र आ गया। जबकि 1:15 सेकंड पर उन्हें एक विज्ञापन नज़र आ गया जो कराची के एक कॉलेज से वाबस्ता है। मगर जब इस खबर और वीडियो के लिए हमने अपनी फैक्ट चेक टीम से मदद ली तो उन्होंने इस खबर और वीडियो का सारा अतीत खंगालकर पता लगाया तो मालूम पड़ा कि ये खबर और घटना का हक़ीक़त से कोई लेना देना नहीं। 

लेकिन ये सच है कि इस तरह का वीडियो ऐसी ही गधे की कहानी के साथ सितंबर महीने में वायरल हो चुका है, बल्कि हमारी फैक्ट चेक टीम ने तो यहां तक पता लगाया है कि, गधे की ऐसी ही मिलती जुलती कहानी इस साल सितंबर में ही नहीं बल्कि साल 2020 में भी किसी दूसरे वीडियो के साथ वायरल हो चुकी है। सबसे दिलचस्प यही है कि ऐसे वीडियो वायरल होते ही कुछ अरसे के बाद डिलीट भी कर दिए जाते हैं।