ELECTION NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जनपद पंचायत के वार्ड 12 से प्रहलाद भट्ट, तो वार्ड 3 सेे कांता-हरीश अहीर ने की बड़ी जीत हासिल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जनपद पंचायत के वार्ड 12 से प्रहलाद भट्ट, तो वार्ड 3 सेे कांता-हरीश अहीर ने की बड़ी जीत हासिल

ELECTION NEWS:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जनपद पंचायत के वार्ड 12 से प्रहलाद भट्ट, तो वार्ड 3 सेे कांता-हरीश अहीर ने की बड़ी जीत हासिल

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण रविवार को समाप्त हुआ। जिसमें क्षेत्र की 68 पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 3 बजे ख़त्म हुई। इसके बाद करीब 4 बजे गिनती शुरू हुई।

अगर जनपद पंचायत नीमच वार्ड क्रमांक 12 की बात करें तो यहां सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिसमें वरिष्ष्ठ पत्रकार प्रहलाद भट्ट को 1026 वोट मिले। वहीं उनके सामने आशीष माली-667, हरि बल्लभ शर्मा-434, विष्णु देव कन्हैया लाल शर्मा-374, अरुण कुमार जैन -275, डालूराम देवड़ा-179, मधुबाला अशोक कुमार-176 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा-15 एवं रिजेक्ट-263 किए गये। इस प्रकार प्रहलाद भट्ट ने 356 वोटों से विजय श्री हासिल की।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3 से वरिष्ठ पत्रकार कांता-हरीश अहीर के सामने मंजू गोरखनाथ को 630 मत प्राप्त हुए। वहीं राधा-मुकेश सेन को 1242, राधा-शिवपुरी गोस्वामी को 1325 वोट मिले। जिसके बाद यहां कांता-हरीश अहीर को 1525 वोटों से बड़ी जीत मिली।