BIG REPORT: BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के पास युक्रेन से व्हाट्सप्प कॉल, युवक बोला- बम और एयर स्ट्राइक की आवाज, राशन भी कम !... मदद की लगाई गुहार, कौन है नीमच जिले का नवीन, खबर पढ़ने के साथ देखें ये EXCLUSIVE VIDEO

BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के पास युक्रेन से व्हाट्सप्प कॉल, युवक बोला- बम और एयर स्ट्राइक की आवाज, राशन भी कम !... मदद की लगाई गुहार, कौन है नीमच जिले का नवीन, खबर पढ़ने के साथ देखें ये EXCLUSIVE VIDEO

BIG REPORT: BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के पास युक्रेन से व्हाट्सप्प कॉल, युवक बोला- बम और एयर स्ट्राइक की आवाज, राशन भी कम !... मदद की लगाई गुहार, कौन है नीमच जिले का नवीन, खबर पढ़ने के साथ देखें ये EXCLUSIVE VIDEO

नीमच। जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। युक्रेन में पढ़ रहें नीमच जिले के एक और छात्र ने मदद की गुहार लगाते हुए फिर से अपने देश लौटने की बात कही। उसने बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से मदद मांगी। इस पर पवन पाटीदार ने ना सिर्फ युवक की बात सुनी, बल्कि उसे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। 

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के मोबाइल पर एक व्हाट्सप्प नंबर से कॉल आया। जिसे उन्होंने उठाया, तो सामने से एक नवीन राठौर नामक युवक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह युक्रेन में है, और वहां पढ़ने वाले साथियों के साथ हॉस्टल में रह रहा है। 

उसने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जहां वह रह रहा है, वहां बॉम स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की आवाजे आती है। जैसे ही आवाजे आती है, तो वह सभी बंकर में चले जाते है, और फिर बाहर आते है। उनके पास खाने-पीने का राशन भी कुछ ही दिनों का बाकी है। उसके जैसे वहां करीब 300 से 400 स्टूडेंट्स वहां है, जो अपने देश भारत और अपने घर आना चाहते है। 

जब जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने नवीन राठौर से पूछा की वह नीमच जिले में कहा रहते है, तो उसने बताया कि वह मनासा का निवासी है। साथ ही उसने कहा कि उसी के परिचित व्यक्ति के जरिये उसने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है, और मदद की गुहार लगाई। 

नवीन राठौर की बात को जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने गंभीरतापूर्वक सुना, और उसे आश्वासन देते हुए कहा कि आप घबराएं नहीं। मैं जल्द से जल्द माननीय प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात करता हूं, और माननीय सिंधिया से भी सीधे बात करने के प्रयास करूंगा। जल्द से जल्द आपकों अपने घर लाने की कोशिश करेंगे, आप घबराएं नहीं। 

मामले को लेकर जब हमने जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि नवीन धाकड़ की परेशानी और भारत देश के साथ अपने घर लाने के प्रयास शुरू कर दिए है। माननीय प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद सुधीर गुप्ता को विडियों के साथ जानकारी भेजी है। उचित स्तर पर जो भी कार्यवाही है, वह की जा रही है। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने भी चर्चा में कहा कि विषय गंभीर है। मैं ऐंबेसी से बात करके उसे फाइनल करवाता हूं, और जल्द ही लाइनअप कर लिया जाएगा। 

क्लिक करें और देखें वीडियों-