NEWS: पिपलिया मंडी नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम, ली स्वच्छता की शपथ, पढ़े ये खबर

पिपलिया मंडी नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम, ली स्वच्छता की शपथ

NEWS: पिपलिया मंडी नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम, ली स्वच्छता की शपथ, पढ़े ये खबर

मंदसौर। राज्य शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच प्रदेश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सेवा सप्ताह का कार्यक्रम नगर के गांधी चौराहे पर किया गया इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया भाजपा के वरिष्ठ जनों ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता शपथ ली मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा ।

हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा । मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा । सबसे पहले स्वयं से , मेरे परिवार से , मुहल्ले से , मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा । मैं गाँव - गाँव और गली - गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा । स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा । मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा । वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें , इसके लिये प्रयास करूँगा मुझे मालूम है कि स्वच्छता क तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा

इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी मनोहर लाल जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवलाल सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सामन्त सिंह शक्तावत, नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, नगर परिषद अधिकारी (सीएमओ) रमेश चंद कुमावत , सुधीर मामा जैन, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रवीणा गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू गौतम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक गुर्जर, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवीण बुनकर, नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह  सोनगरा, पार्षद कमल गुर्जर,  श्रवण चौहान, गोवर्धन नाथ योगी,  बलराम सोलंकी, सुनील देवरिया, हरीश गुप्ता, संगीता संजय धनोतिया, कमल टोनु तिवारी, ललित कसेरा, लोकेश कराड़ा, संदीप सिंह राठौर (बन्ना), दिलीप गोयल, दिनेश पोरवाल, मनोहर माली (महामाया), मुकेश गुप्ता, गोविंद पोरवाल, अनिल पाठक, शिवा मराठा,  अभिषेक घाटिया, भारत नागदा, हरीश राठौर, आकाश राठौर, अजय गुर्जर,  भेरूलाल धनगर, सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।