NEWS: पुलिस झंडा दिवस, शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में जिला पुलिस द्वारा 2 दिवसीय अंर्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, पढ़े खबर

पुलिस झंडा दिवस, शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में जिला पुलिस द्वारा 2 दिवसीय अंर्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, पढ़े खबर

NEWS: पुलिस झंडा दिवस, शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में जिला पुलिस द्वारा 2 दिवसीय अंर्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 20 से 31 अक्टूबर तक शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस मनाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नीमच जिले में एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं  एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में पुलिस झंडा दिवस शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में पुलिस बल द्वारा 2 दिवसीय अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन कनावटी मैदान में किया। जिसका शुभारंभ एएसपी सुंदर सिंह कनेश द्वारा किया।

इस प्रतियोगिता में 8 टीमें- राजस्व विभाग, नगरपालिका, सीआरपीएफ, एसएएफ, अभिभाषक, ग्राम-नगर रक्षा समिति, नीमच जिला प्रेस क्लब और जिला पुलिस की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 7 मैच खेले गए। जिनमे 4 लीग, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला।

फाइनल मुकाबला जिला पुलिस टीम और नगरपालिका के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पालिका नीमच ने 10 ओवर में 88 रन बनाए। पुलिस टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 वें  ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

यातायात जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में एक हेलमेट पुरस्कार के रूप में प्रदान किया। पुरस्कार वितरण नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते, महिला  प्रकोष्ठ डीएसपी सुश्री वैशाली सिंह, जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सूबेदार मोहन भर्रावत, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर, उनि मनीष गेहलोत, प्रआर सत्यनारायण, मलखान सिंह और योगेश परतें का विशेष योगदान रहा।