BIG NEWS: अपराध का मास्टर माइंड, लूट की वारदात को फिर दिया अंजाम, फरियादी ने की शिकायत, तो कोतवाली थाना पुलिस का एक्शन, महज 3 घंटों में घटना का खुलासा, आरोपी जीवन भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

अपराध का मास्टर माइंड, लूट की वारदात को फिर दिया अंजाम, फरियादी ने की शिकायत, तो कोतवाली थाना पुलिस का एक्शन, महज 3 घंटों में घटना का खुलासा, आरोपी जीवन भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: अपराध का मास्टर माइंड, लूट की वारदात को फिर दिया अंजाम, फरियादी ने की शिकायत, तो कोतवाली थाना पुलिस का एक्शन, महज 3 घंटों में घटना का खुलासा, आरोपी जीवन भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। दिनांक 05.03.2022 को फरियादी विजय पिता जंगीराम परमार (51) निवासी रामघाट वाटर वर्क्स थाना कोतवाली, मंदसौर द्वारा रिपोर्ट किया की दिनाँक 05.03.2022 के दोपहर 12.30 बजे प्रतिदिन अनुसार मे नगर पालिका मंदसौर की जलकर वसुली रसीद कट्टा लेकर अयोध्या बस्ती शासकीय महाविद्यालय के पीछे कर रहा था। इस दौरान उसके हाथ मे जलकर वसुली की राशि 5 हजार रूपये तथा नगर पालिका का जलकर वसुली कट्टा क्रमांक 206 भी था, इतने में वहीं रहने वाला कालू गोस्वामी आया तथा कालू के द्वारा जलकर की वसुली गई राशी को लूटने की नीयत से आवेदक के साथ छीना झपटी कर 5000 रूपये लूटकर भाग गया। 

घटना पर थाना वायडीनगर पर अपराध क्र 99/22 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। शहर मे हुई लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया ने गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे आरोपी की धरपकड हेतु एक टीम गठित की।

कडी मशक्कत के बाद मुखबिर सूचना पर आरोपी कालू उर्फ जीवन पिता गोविन्द गोस्वामी (28) निवासी जैन कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी थाना वायडीनगर मँदसौर को भुनियाखेडी फँटा से मात्र 3 घण्टे मे गिऱफ्तार कर लूटी गयी राशि बरामद की गई, आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य घटनाओ के संबंध मे पुछताछ जारी है।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4500 रूपये नकदी जब्त की। साथ ही आरोपी कालू उर्फ जीवन पिता गोविन्द गोस्वामी (28) निवासी जैन कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी थाना वायडीनगर मँदसौर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना वायडीनगर मँदसौर के थाना वायडीनगर में लूट, मारपीट तथा जुआँ जैसे कुल 5 अपराध कायम है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि. नितिन कुमावत, अविनाश सोनी, आरक्षक शोकिन, विमल, राजु आर्य तथा सुनील किरार का सराहनीय योगदान रहा।