BIG NEWS: प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नीमच जिला प्रेस क्लब कार्यालय में किया पत्रकारों से संवाद, पत्रकारों के हितार्थ जिलाध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र, पढ़े खबर

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नीमच जिला प्रेस क्लब कार्यालय में किया पत्रकारों से संवाद, पत्रकारों के हितार्थ जिलाध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र, पढ़े खबर

BIG NEWS: प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नीमच जिला प्रेस क्लब कार्यालय में किया पत्रकारों से संवाद, पत्रकारों के हितार्थ जिलाध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन केबिनेट मंत्री एवं नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर नव निर्वाचित नीमच जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व पत्रकारों से संवाद करने जिला प्रेस क्लब कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने पत्रकारों के हित में हर सम्भव सहयोग देने की बात की।

मंगलवार की प्रातः प्रभारी मंत्री गांधी वाटिका स्थित नीमच जिला प्रेस क्लब कार्यालय पहुंची। जहां नीमच जिला प्रेस अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने उनकी अगवानी की। यहां आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने टाउन हॉल में बंद पड़ी ई-लायब्रेरी को आमजन के हित में पुनः प्रारम्भ करने एवं इसका संचालन नीमच जिला प्रेस क्लब के माध्यम से करवाने की मांग की। साथ ही पत्रकार कल्याण के विभिन्न मुद्दों पर बात रखी।

प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहां कि, पत्रकारों द्वारा वाचनालय संचालित करने का सुझाव स्वागत योग्य है। लायब्रेरी में पुस्तकों से मिलने वाली ज्ञानपरक सामग्री से आमजन और समाज दिशा पाते हैं। उन्होंने ने आश्वस्त किया कि, लायब्रेरी का संचालन नीमच जिला प्रेस क्लब के माध्यम से करवाने की कार्रवाई शीघ्र होगी।

प्रभारी मंत्री ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी व उपस्थित सभी पत्रकारों से कहा कि, वे आमजन की पीड़ा को, सरकार के जनहित के कार्यों को, जन समस्याओं को  समाचार के माध्यम से निष्पक्षता के साथ सामने लाएं। पत्रकार ही सरकार व जनता के बीच की कड़ी होता है। पत्रकार कल्याण के लिए हर सम्भव मदद की उन्होंने बात कहीं।

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहां कि, पत्रकार सजग प्रहरी होता है, और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता है। पत्रकारों के हित में जब भी आवश्यकता लगेगी। सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नीमच के पत्रकार सदैव जिले के सर्वांगीण विकास में भूमिका निभाते हुए गर्व का अनुभव करें।

नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अच्छाई बुराई को हमारे सामने लाते हैं। कई बार विपरीत परिस्थितियों में पत्रकार काम करते हैं। पत्रकारों के हित में जब भी नगर पालिका की आवश्यकता पड़ेगी, हम तैयार हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने नव निर्वाचित जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, पत्रकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की आवाज बनता है। पत्रकार जगत के कल्याण के लिए यथा संभव सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा ने किया। वहीं आभार जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा,  सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा "दास्सा", अर्जुन जायसवाल, विधिक सलाहकार भारत सोलंकी, जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सहारिया, दिनेश नलवाया, हरीश अहीर, विवेक खंडेलवाल, हिदायतुल्लाह खान, भगत वर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र शर्मा, राकेश वर्मा, कपिल नागदा, महेंद्र अहीर, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, विकास राव शिंदे, प्रथम सिंह आदि ने प्रभारी मंत्री सहित अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, नीलेश पाटीदार, गौरव चोपड़ा, सुनील पटेल, महेंद्र प्लास सहित भाजपा नेता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

नीमच जिला प्रेस क्लब ने सौंपा पत्र- 

जिला प्रेस क्लब कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में जिला प्रेस क्लब की समस्त कार्यकारिणी ने जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को नीमच में पत्रकार भवन, पत्रकारों के लिए भूखंड की स्वीकृति, पत्रकार सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित विभिन्न मांगों का पत्र सौंपा। जिस पर प्रभारी मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।