NEWS: देर रात का समय, और डंडेरी पुलियां के पास खराब हुई बस, सुचना मिलते ही कुकड़ेश्वर की डायल हंड्रेड मौके पर, उठाया ये बड़ा कदम, फिर..! पढ़े ये खबर

देर रात का समय, और डंडेरी पुलियां के पास खराब हुई बस, सुचना मिलते ही कुकड़ेश्वर की डायल हंड्रेड मौके पर, उठाया ये बड़ा कदम, फिर..! पढ़े ये खबर

NEWS: देर रात का समय, और डंडेरी पुलियां के पास खराब हुई बस, सुचना मिलते ही कुकड़ेश्वर की डायल हंड्रेड मौके पर, उठाया ये बड़ा कदम, फिर..! पढ़े ये खबर

नीमच। कुकरेश्वर थाने के अंतर्गत डंडेरी पुलिया के पास एक यात्री बस खराब हो गयी थी। बस में 2 महिलाएं एक सात साल का बच्चा और तीन व्यक्ति बैठे थे। जिन्हे रामपुरा जाना था। लेकिन देर रात होने के चलते अन्य कोई सहायता नहीं मिलने पर पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनांक- 5 दिसंबर को रात 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कुकरेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर बताया कि, ट्रेवल्स की यात्री बस उज्जैन से रामपुरा जा रही थी, जो की रास्ते में डंडेरी पुलिया के पास खराब हो गयी। बस में बैठे यात्री परेशान हो रहे थे। डायल के स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से यात्रियों को रामपुरा छोड़ा गया। सभी यात्रियों द्वारा डायल सेवा का आभार व्यक्त किया।