BIG NEWS: महाराष्ट्र में बड़ा उलट फेर, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री तो फडणवीस बने डिप्टी सीएम, पीएम सहित इन बड़े नेताओं ने दी बधाई, पढ़े खबर

महाराष्ट्र में बड़ा उलट फेर, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री तो फडणवीस बने डिप्टी सीएम, पीएम सहित इन बड़े नेताओं ने दी बधाई, पढ़े खबर

BIG NEWS: महाराष्ट्र में बड़ा उलट फेर, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री तो फडणवीस बने डिप्टी सीएम, पीएम सहित इन बड़े नेताओं ने दी बधाई, पढ़े खबर

डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आज एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दोनों राज्यपाल ने शपथ दिलाई।

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक उठापटक का गुरुवार देर शाम को पटाक्षेप हो गया। इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि बागी दल के नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई है। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि  पूर्व में भाजपा की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई है। जिसके बाद इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के राजनैतिक कयास लगाए जाने लगे हैं। 


पीएम मोदी सहित इन बड़े नेताओं ने फडणवीस को दी बधाई-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक संपत्ति होगी। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भी बधाई दी गई।