NEWS : पर्यूषण पर्व का पावन अवसर,रामपुरा में बह रही है धर्म प्रवाह,जैन मंदिरो पर आराधनाओ का दौर,पढ़े ये खबर 

NEWS : पर्यूषण पर्व का पावन अवसर,रामपुरा में बह रही है धर्म प्रवाह,जैन मंदिरो पर आराधनाओ का दौर

NEWS : पर्यूषण पर्व का पावन अवसर,रामपुरा में बह रही है धर्म प्रवाह,जैन मंदिरो पर आराधनाओ का दौर,पढ़े ये खबर 

रामपुरा -हुक्म गच्छ के नवम पट्ट धर युग निर्माता आगम ज्ञाता आचार्य भगवंत श्री रामलाल जी मा.सा.की आज्ञानुवतिनी साध्वी वनीता श्रीजी , साधना श्रीजी,निष्ठा श्रीजी,निरागनधा श्रीजी आदि ठाणा चार के सानिध्य में रामपुरा जैन समाज में पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर तपस्याओं का ठाठ लगा हुआ है!

तपस्या की इसी कड़ी में श्री संघ अध्यक्ष सर्व श्री धन्य कुमार धाकड़, श्रीमती निर्मला गांग, श्रीमती प्रियंका, विपुल करनावट, वीरेंद्र गांग, कुमारी सिद्धि खाबिया, श्रीमती मेघा कडावत, सुरेंद्र घोटा,निकिता घोटा, एवं अपूर्व कड़ावत ने आठ उपवास की तपस्या की है, साथ ही श्रीमती वीणा कीमती, मोनिका सुराणा, टीना यती, टीना मूथा ने पांच उपवास किये हैं,सुयश चौधरी , प्रेक्षा भंडारी, प्रशिमा सुराणा, श्रीमती शीला गांग एवम्  8 वर्ष के शुभम चौधरी के द्वारा तेले की तपस्या की है! नगर में पर्यूषण पर्व के दौरान हो  रही तपस्याओ की बहुत-बहुत अनुमोदना की जा रही है। साथ ही सिंघाड़ा गली स्थित सही शांतिनाथ जैन मंदिर,स्थानक और धान मंडी में सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर पर भी आराधनाओ का दौर जारी है।