EXCLUSIVE NEWS: रामपुरा नगर परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद की 5 दावेदार, इस पार्टी में दिखी खींचतान, पर समर्थन पूरा, ये तीन पार्षद लापता, कौन किसका खास, बीजेपी V/S कांग्रेस का कड़ा मुकाबला, क्या है अंदर की बात, पढ़े ये खबर

रामपुरा नगर परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद की 5 दावेदार, इस पार्टी में दिखी खींचतान, पर समर्थन पूरा, ये तीन पार्षद लापता, कौन किसका खास, बीजेपी V/S कांग्रेस का कड़ा मुकाबला, क्या है अंदर की बात, पढ़े ये खबर

EXCLUSIVE NEWS: रामपुरा नगर परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद की 5 दावेदार, इस पार्टी में दिखी खींचतान,  पर समर्थन पूरा, ये तीन पार्षद लापता, कौन किसका खास, बीजेपी V/S कांग्रेस का कड़ा मुकाबला, क्या है अंदर की बात, पढ़े ये खबर

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / रुपेश सारू)

नीमच। आगामी दिनों में नगर पालिका नीमच और नगर परिषदों के अध्यक्षों के चुनाव होने है। वार्ड के सभी पार्षद मिलकर नगर की सरकार का फैसला करेंगे। जिले में मौजूद एक नगर पालिका और कुल 11 नगर परिषदों में आने वालें दिनों में बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। हिन्दी खबरवाला की टीम भी बारी-बारी से सभी जगहों की पड़ताल में लगी है, और चर्चाओं में आने वाले नामों को आप तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में हम बात करने वाले है अब नगर परिषद रामपुरा की। 

रामपुरा नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है। जिसमें से बीजेपी के 5, कांग्रेस के 6, निर्दलीय 2 और 2 सोशल ड्रेमोकेटिक पार्टी के पार्षदों को वार्ड की जनता ने चुना है। पार्षद की दौड़ खत्म होने के बाद अब यहां भी नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस दौरान अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नामों को लेकर भी नगर की चौपालों पर चर्चा होने लगी है। इन्हीं चौपालों से निकलकर बड़ा अपडेट भी हम तक पहुंचा है। जिसमे सामने आया है कि, नगर परिषद रामपुरा में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 पार्षद अपनी दावेदारी पेश कर सकते है। जिनमे भाजपा से तीन और कांग्रेस से दो महिला प्रत्याशी शामिल है। 

सबसे पहले सामने आए नाम की बात करें, तो वह बीजेपी प्रत्याशी रचना विजय दानगढ़ का है। बीते दिनों हुए चुनाव के दौरान रचना दानगढ़ ने नगर के वार्ड क्रमांक- 9 से पार्षद पद के लिए मैदान में थी। इस दौरान उन्हें वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिला। फिर उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई, अब रचना दानगढ़ का नाम अध्यक्ष पद की दोड़ में होने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, रचना विजय दानगढ़ किसी नेता के खेमे से तो नहीं है, लेकिन वह समाजसेवा सहित अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है। वहीं पार्टी का भी इन्हें अच्छा-खासा समर्थन है। 

वहीं दूसरा नाम भी बीजेपी प्रत्याशी सीमा जितेन्द्र जागीरदार का है। सीमा जागीरदार पार्षद पद के चुनाव के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक- 4 से बतौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी, और जनता के समर्थन के बाद उन्होंने पार्षद की सीट पर अपना कब्जा भी जमाया। बताया जा रहा है कि, इसी के बाद से ही सीमा जागीरदार का नाम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में चर्चाओं में आ रहा है। इन्हें भी पार्टी का पूरजोर समर्थन है। वहीं इनके भी किसी नेता या विधायक के खेमे से होने की बात अब तक सामने नहीं आई है। 

तीसरा नाम जो सामने आया है, वह भी बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी दीपेश सारू का है। बीते दिनों मीनाक्षी सारू नगर के वार्ड क्रमांक- 5 बतौर पार्षद पद प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई थी। फिर वोटिंग हुई, तो जनता ने उन्हें नगर की सरकार के रूप में चुना। अब चौपालों की चर्चाओं में मीनाक्षी सारू का नाम भी अध्यक्ष पद की दावेदारी में शामिल होना बताया जा रहा है। हालांकि, मीनाक्षी सारू को पार्टी के अलावा अन्य किसी नेता और भाजपा के किसी पदाधिकारी का समर्थन नहीं है। वह धरातल पर रहकर ही चुनाव लड़ेगी। 

नगर परिषद अध्यक्ष की दावेदारी के लिए चौथा नाम कांग्रेस से ज्योति यशवंत करेल का है। ज्योति यशवंत करेल बीते दिनों हुए चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक- 6 से बतौर पार्षद पद के प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई थी। यहां जनता से भाजपा को दरकिनार करते हुए कांग्रेस से इन्हें वार्ड की सरकार के रूप में चुना। फिर अध्यक्ष पद की दौड़ शुरू हुई, तो ज्योति करेल का नाम भी इसमे शामिल हो गया, और धीरे-धीरे चर्चाओं में आ गया। बताया जाता है कि, ज्योति के पति यशवंत करेल ने पूर्व में बीजेपी का दामन छोड़, और कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जिसके बाद वह पार्षद रह चुके है, और वार्ड में कई विकास कार्य भी उनके कार्यकाल में हुए है। ऐसे में इस बात का फायदा ज्योति को पार्षद पद के चुनाव में मिला, और वह फिर से वार्ड में कांग्रेस राज ले आई। ऐसे में जनता इस दंपत्ति जोड़े से कहीं ना कहीं खुश नजर आती है, तो इस बात का फायदा उन्हें अध्यक्ष पद की दौड़ में मिल सकता है। 

वहीं पांचवे और आखरी नाम की बात की जाए, तो वह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका सम्राट दीक्षित का है। बीते दिनों प्रियंका सम्राठ दीक्षित नगर के वार्ड क्रमांक- 2 से बतौर पार्षद पद की दावेदारी के लिए मैदान में उतरी थी। इसी के बाद से इनका नाम भी अध्यक्ष पद के लिए चर्चाओं में आया। बताया जाता है कि, प्रियंका सम्राठ दीक्षित को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है, और उनके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी एकजुट होकर दमखम दिखा रहें है। प्रियंका समाजसेवा और अन्य कार्यक्रमों में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है।

सुनने में यह भी आया है कि, नगर परिषद अध्यक्ष की दौड़ के लिए यहां बीजेपी से तीन महिला प्रत्याशी है, और तीनों को ही पार्टी का समर्थन भी लगातार मिल रहा है। लेकिन देखने में आया है कि, एक ही पार्टी में होने के चलते इनमे ही खींचतान देखने को मिल रही है। वहीं जानकारी यह भी सामने आई है कि, वर्तमान में यह तीनों ही महिला प्रत्याशी नगर के बाहर है। हालांकि तीनों बीजेपी समर्थित है, और पार्टी के खास माने जाते है। ऐसे में कांग्रेस को तो छोड़िये, इन तीनों के बीच यदि घमासान होता है, तो मुकाबला भी काफी दिलचस्प होगा। बताया जा रहा है कि, तीनों प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्णय का सम्मान करेंगे, और पदाधिकारियों के फैसले पर अपनी मुहर लगाएंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी अपने नगर में ही मौजूद है, और इनमे किसी तरह की कोई खींचतान भी नहीं है। 

हमने महज संभावित नामों का पिटारा आज आपके सामने खोला है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी किसे अपना अधिकृत दावेदार घोषित करती है, और किसके हाथों में नगर परिषद रामपुरा की बागडोर होती है। यह तो पार्षदों के मतदान के बाद ही साफ हो पाएगा।