NEWS: मनासा में धूमधाम से मनाई रंग तेरस, नगर में निकली रंगारंग गैर, आसमान से ऐसे बरसा पानी, पढ़े ये खबर

मनासा में धूमधाम से मनाई रंग तेरस, नगर में निकली रंगारंग गैर, आसमान से ऐसे बरसा पानी, पढ़े ये खबर

NEWS: मनासा में धूमधाम से मनाई रंग तेरस, नगर में निकली रंगारंग गैर, आसमान से ऐसे बरसा पानी, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। पूरे देश भर में रंगों का त्योहार होली बड़े धूमधाम ओर हर्षउल्लास के साथ मनाई जा रही है। वही रविवार को रंगों का त्योहार रंग तेरस पर नगर परिषद मनासा द्वारा नगर में गेर निकांला गया। जिसमें सर्व समाज के युवा महिलाओ बालक बालिकाओ ने हिस्सा लिया और बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ रंगों का पर्व रंग तेरस मनाया। 

रामपुरा नाके के सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई गैर सदर बाजार, चौपड़ कट्टा, अल्हेड दरवाजा होते हुए सब्जी मंडी पहुंची। जहां पर फायर बिग्रेड द्वारा पानी के फव्वारों की बौछार की गई जिसमें युवाओं ने नाचते झूमते हुए डीजे ढोल ढमाकों की ताल पर खूब आनंद लिया ।रंगों का पर्व रंग तेरस मनाई व एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी ।  इस दौरान पुलिस प्रशासन के जवान गेर में  जगह-जगह तैनात रहा ।