NEWS: मनासा के कारगिल चौराहे पर आशा-उषा सहयोगिनी ने दिया धरना, मांगों को लेकर CM के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

मनासा के कारगिल चौराहे पर आशा-उषा सहयोगिनी ने दिया धरना, मांगों को लेकर CM के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

NEWS: मनासा के कारगिल चौराहे पर आशा-उषा सहयोगिनी ने दिया धरना, मांगों को लेकर CM के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

मनासा। 14 नवम्बर से 19 नवम्बर 2022 तक प्रदेश स्तर पर आशा-उषा सहयोगीनि कार्यकर्ता हड़ताल पर है। प्रदेश के करीब 84 हजार से ज्यादा आशा कार्यकर्ता न्यूनतम वेतन और स्थायीकरण की मांग को लेकर ये हड़ताल शुरू की गई है। इसी क्रम में वेतन की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में मंगलवार को मनासा के कारगिल चौराहे पर आशा-उषा सहयोगिनियों ने धरना प्रदर्शन कर हड़ताल की। 

एकता यूनियन जिलाध्यक्ष कृष्णा काटे, महासचिव रेखा व्यास और ब्लाक अध्यक्ष शर्मिला जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, मिशन संचालक के प्रस्ताव लागू कर आशा को 10 हजार और पर्यवेक्षक को 15 हजार रूपए निश्चित मासिक वेतन दिया जाए। साथ ही 16 लंबित मांगो को वेतन वृद्धि सहित तत्काल निराकरण किया जावे। सभी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने मनासा के कारगिल चोराहे से रैली निकालकर कार्यालय पर पहुंचकर विधायक अनिरुध माधव मारू को ज्ञापन सौंपा। 

गौरतलब है कि, आशा-उषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, मीजल्स, रूबेला, टीकाकरण और सर्वे का काम प्रभावित हुवा है।