NEWS: जन शिक्षा केंद्र पर TLM शिक्षक सहायक निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन संपन्न, लो-कॉस्ट, नो-कॉस्ट मटेरियल से निर्मित सामग्री का किया प्रदर्शन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

जन शिक्षा केंद्र पर TLM शिक्षक सहायक निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन संपन्न, लो-कॉस्ट, नो-कॉस्ट मटेरियल से निर्मित सामग्री का किया प्रदर्शन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

NEWS: जन शिक्षा केंद्र पर TLM शिक्षक सहायक निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन संपन्न, लो-कॉस्ट, नो-कॉस्ट मटेरियल से निर्मित सामग्री का किया प्रदर्शन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा टी.एल.एम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ के काशमारिया स्थित शासकीय स्कूल में टीएलएम मेले के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। संस्था की दो छात्राओं साक्षी राजपूत व माया राजपूत द्वारा सरस्वती वंदना की गई। 

इसके पश्चात मंचासीन अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, सांसद प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी नटवरलाल छिपा, मीडिया प्रभारी नितेश सेन, पत्रकार सुरेश साहू, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल पामेचा, समाजसेवी विमल व्यास, भाजपा नेता छोटूलाल माली, शिक्षिका गीता क्षोत्रिय आदि का स्वागत जन शिक्षक लक्ष्मीनारायण सैनी धीरज पाटीदार, बालकृष्ण सोलंकी एवं उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा माला पहनाकर किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, सांसद प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, मीडिया प्रभारी नितेश सेन आदि ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। ईशा दिशा में आज टी एल एम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन किया गया। जिससे कि शिक्षकों द्वारा बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बच्चों की कठिन अवधारणा को स्पष्ट करने हेतु शिक्षण कार्य करते समय विभिन्न प्रकार की सहायक सामग्री का उपयोग किया जाए यह सामग्री शिक्षक द्वारा विषय एवं विषय वस्तु के अनुरूप लो कॉस्ट, नो कॉस्ट मटेरियल से निर्मित करें। 

जिसका मुख्य उद्देश शिक्षक स्व निर्माण से टी एल एम सामग्री विकसित कर सकेंगे। यह सामग्री कबाड़ से जुगाड़ ,बेकार वस्तुओं से प्राकृतिक और कम लागत सामग्री से विकसित करें। जिसके कारण बच्चों को सुलभता, स्पष्टता, रचनात्मकता प्रायोगिक रूप से सीखना स्वयं करके बनाना और प्रदर्शन करने से बच्चों में जल्दी सीखने, करने एवं हमेशा याद रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ बेकार वस्तुओं से निर्मित सामग्री का उपयोग कर प्रदर्शन किया गया। 

कार्यक्रम में शिक्षक सुभाष सुथार सुरेश तावड़, ओमप्रकाश क्षत्रिय, सुशीला आर्य, चेनराम पाटीदार, बाबूलाल रेगर, बंसीलाल सोनी, गेंदमल सोलंकी, रामनिवास धनगर, अनीता सोलंकी, जफर मोहम्मद, समदानी खान, गोपाल कृष्ण छिपा, मुकेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण सोलंकी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने टी एल एम का अतिथियों व बच्चों के समक्ष शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक लक्ष्मी नारायण सैनी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जन शिक्षा केंद्र प्रभारी नटवरलाल छिपाने माना।