BIG BREAKING: उदयपुर की घटना के बाद अलर्ट पर MP पुलिस, त्यौहारों के चलते सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश, इन पर खाकी की पैनी नजर, पुलिस कमिश्नर सिस्टम के सभी अधिकारीयों को भी निर्देश, पढ़े खबर

उदयपुर की घटना के बाद अलर्ट पर MP पुलिस, त्यौहारों के चलते सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश, इन पर खाकी की पैनी नजर, पुलिस कमिश्नर सिस्टम के सभी अधिकारीयों को भी निर्देश, पढ़े खबर

BIG BREAKING: उदयपुर की घटना के बाद अलर्ट पर MP पुलिस, त्यौहारों के चलते सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश, इन पर खाकी की पैनी नजर, पुलिस कमिश्नर सिस्टम के सभी अधिकारीयों को भी निर्देश, पढ़े खबर

डेस्क। त्योहारों के चलते एमपी का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। इस तरह का इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर आ गयी। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पहले सिमी और फिर जेएमबी आतंकियों की एमपी में गिरफ्तारी ने पुलिस की चिंता पहले ही बढ़ा रखी थी। 

इस तरह की ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद स्टेट, डिस्ट्रिक्ट की सायबर सेल और पुलिस अफसरों की नजर सोशल मीडिया पर है। लगातार भड़काऊ पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। देश विरोधी संगठन सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की फिराक में हैं। आपकों बता दें कि, मध्य प्रदेश में उदयपुर की घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है, लेकिन इसी बीच पुलिस को धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने के इनपुट भी मिल रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार देश विरोधी संगठन राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की फिराक में हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद पुलिस अधिकारियों की सोशल मीडिया सेल लगातार भड़काऊ और संदिग्ध पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं, पुलिस कमिश्नर सिस्टम के सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस इस इनपुट के बाद पहले से ज्यादा अलर्ट है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की कार्रवाई भी चल रही है। 

हम अलर्ट हैं- 

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा, धार्मिक भावना आहत करने वालों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है, सरकार, इंटेलिजेंस और साइबर सेल सिस्टम निगरानी रख रही है। उदयपुर की घटना, काली माता के पोस्टर, हनुमान चालीसा पाठ का मामला हो सरकार पहले से ज्यादा अलर्ट पर है।