NEWS: कुकड़ेश्वर में वीर तेजाजी की कथा का सचित्र संगीत मय आयोजन, 10 दिवसीय मेले का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

कुकड़ेश्वर में वीर तेजाजी की कथा का सचित्र संगीत मय आयोजन, 10 दिवसीय मेले का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: कुकड़ेश्वर में वीर तेजाजी की कथा का सचित्र संगीत मय आयोजन, 10 दिवसीय मेले का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

कुकडेश्वर। श्रीवीर तेजाजी महाराज की कथा का सचित्र संगीत मय आयोजन नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दस दिवसीय मेले में अमावस्या को रात्रि में मेला प्रांगण पर रखा गया। मेले में व्यापारिक के साथ दर्शनार्थियों के मनोरंजन एवं भारतीय परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक आयोजन होते है। जिसके तहत प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 2 मार्च को भव्य संगीतमय वीर तेजाजी महाराज की कथा का मंचन गणेश नाट्यम कलामंडलम बर्डिया गोयल जावरा के संचालक भागीरथ मालवीय व मंडल के कलाकारों द्वारा बड़े ही सुन्दर और भजन नृत्य के साथ की गई। 

उक्त अवसर पर कथा शुभारंभ कार्यक्रम अतिथि बतोर पुर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना कोचर, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष सतीश खाबिया, संवरक्षक मनोज खाबिया, प्रकाश एस जैन, सचिव दशरथ नागदा, विनोद पोरवाल एलआईसी, पोरवाल समाज अध्यक्ष मांगीलाल धनोतिया, जैन समाज अध्यक्ष राजेंद्र बाबेल, तमोली समाज अध्यक्ष यशंवत धांमनिया, नेमीचंद भट्ट समाज अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया व श्री तेजाजी महाराज की आरती की गई। अतिथियों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवाल सेन ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीना कोचर ने कहा कि मेला भारती संस्कृत को बनाए रखने के साथ ही मेल मिलाप कराने के लिए होता है, साथ ही मेले से संबंध मधुर बनते हैं। सतीश खाबिया ने बताया नगर पत्रकार संघ ने मेला आयोजन के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना कारण मेला नहीं लगा। लेकिन प्रशासन ने ध्यान देकर मेला लगवाया, इसके लिए धन्यवाद। 

मनोज खाबिया ने बताया कि कुकडेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का मेला दूर-दूर तक ख्याति प्राप्त कर रहा है, एवं इस बार मेला प्रशासनिक स्तर पर होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवार सेन व प्रशासक मनोहरलाल वर्मा तहसीलदार ने अपनी सूझबूझ और विवेक से कम जगह में भी सुंदर तरीके से मिले में प्लाट वितरण कर मेला प्रारंभ करवाया। साथ ही इस बार मेले में नगर परिषद व पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है, जो स्वागत योग्य है। कार्यक्रम का संचालन रामलाल प्रजापत ने किया अंत में आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवाल ने माना।