NEWS: युवा संसद नीमच का नि:शुल्क केरियर मार्गदर्शन सेमिनार संपन्न, प्रख्याय मोटिवेटर गुरु भूषण धनोडकर और गोकुल सिंह सिसोदिया ने दिया उद्बोधन, विधार्थियो को भविष्य के लिए किया तैयार, पढ़े खबर

युवा संसद नीमच का नि:शुल्क केरियर मार्गदर्शन सेमिनार संपन्न, प्रख्याय मोटिवेटर गुरु भूषण धनोडकर और गोकुल सिंह सिसोदिया ने दिया उद्बोधन, विधार्थियो को भविष्य के लिए किया तैयार, पढ़े खबर

NEWS: युवा संसद नीमच का नि:शुल्क केरियर मार्गदर्शन सेमिनार संपन्न, प्रख्याय मोटिवेटर गुरु भूषण धनोडकर और गोकुल सिंह सिसोदिया ने दिया उद्बोधन, विधार्थियो को भविष्य के लिए किया तैयार, पढ़े खबर

नीमच। युवा संसद मंडल नीमच द्वारा दिनांक- 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से स्थानीय जिला पंचायत भवन में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला को आयोजित की गई। जिसमें नीमच के विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने कैरियर मार्गदर्शन पर विशेष सेमीनार में भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिंह चौहान शिवाजी अध्यक्ष जिला पंचायत, सत्येंद्र सिंह पतलासी अध्यक्ष कृति संस्था, श्याम गुर्जर अध्यक्ष नीमच जिला प्रेस क्लब, आजाद बना प्रधान आरक्षक मोजुद रहें।

अतिथियों के उद्बोधन के बाद समय प्रबंधन पर इंदौर हाईकोर्ट के मशहूर एडवोकेट गोकुल सिंह सिसोदिया का उद्बोधन शुरू हुआ। इसके बाद रतलाम के मोटिवेशन स्पीकर भूषण धनोड़कर ने प्रेरणादायक जानकारियां बताते हुए आईटी इंडस्ट्री के दौर में करियर की बेहतर सम्भावनाओ पर छात्र छात्राओ को अवगत कराया। एवं आगमी भविष्य के लक्ष्यो को बनाने के तरीको के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल सिंह परिहार द्वारा किया गया। 

वर्तमान में दसवीं बारहवीं कॉलेज के बाद विद्यार्थियों के मन में भटकाव होता है कि कॉलेज के बाद क्या करें क्या नहीं करें, ऐसे बहुत सारे विषय पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ने को लेकर एक सफल आयोजन किया गया। इस दौरान युवा संसद के सदस्य चेनसिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह तंवर, गोरधन सिंह राणा सहित अन्य साथीगण मोजुद रहे। कार्यक्रम के पश्चात आये हुए अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत में आभार अनिल सिंह परिहार द्वारा माना गया।