OMG ! मंदसौर जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला, युवती से खुलवाया नया अकाउंट, फिर बदला मोबाइल नंबर, और उड़ाए रूपए, जब नहीं भरा मन, तो लगातार ऐसे किया लाखों का हेरफेर, जब बैंक से आया फोन, तो सपना दौड़कर पहुंची पिपलियामंडी थाने, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला, युवती से खुलवाया नया अकाउंट, फिर बदला मोबाइल नंबर, और उड़ाए रूपए, जब नहीं भरा मन, तो लगातार ऐसे किया लाखों का हेरफेर, जब बैंक से आया फोन, तो सपना दौड़कर पहुंची पिपलियामंडी थाने, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

OMG ! मंदसौर जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला, युवती से खुलवाया नया अकाउंट, फिर बदला मोबाइल नंबर, और उड़ाए रूपए, जब नहीं भरा मन, तो लगातार ऐसे किया लाखों का हेरफेर, जब बैंक से आया फोन, तो सपना दौड़कर पहुंची पिपलियामंडी थाने, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर

मंदसौर। जिले में ऑनलाइन ठगी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमे बदमाशों ने एक युवती के अकाउंट से पहले रूपये निकाले, फिर उसी अकाउंट में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर बदलकर लाखों रूपये का हैराफैर कर दिया। मामले को खुलासा तो तब हुआ। जब उक्त युवती के पास संबंधित बैंक से फोन आया। यह पूरा घटनाक्रम पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम सुपड़ा निवासी 26 वर्षीय युवती सपना पिता राधेश्याम पाटीदार पिपलियामंडी थाने पहुंची। जहां सपना ने एक शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में प्रार्थी सपना ने बताया कि, उसका अकाउंट युनाईटेड बैंक मंदसौर में है और यह बैंक पीएनबी बैंक में मर्ज हो गया। जिसके कारण उसे एप्प सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अपडेट करना थी। इसलिए युवती ने बीती दिनांक- 10 दिसंबर 2022 को पीएनबी बैंक सर्विस के टोल फ्री नंबर पर फोन किया और जानकारी अपडेट की। 

फिर ठीक अगले दिन 11 दिसंबर को युवती के पास अनजान मोबाइल नंबर- 60264-07047 से व्हाट्सएप्प कॉल आया और सामने से अनजान व्यक्ति ने कहां कि, आपने कस्टमर कैयर पर बात की। तो मैं आपकी सहायता करूंगा। फिर सामने वाले अनजान व्यक्ति ने उक्त बैंक की एप्प मोबाइल में नहीं चलने का हवाला देते हुए एक्सीस बैंक में अकाउंट खुलवाने और सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कहीं, और नया अकाउंट खुलवाने पर उसमे 11 हजार 700 रूपये आने का झांसा दिया। 

उक्त अनजान ठग के कहने पर युवती ने 12 दिसंबर को ग्राम गुड़भेली स्थित एक्सीस बैंक की शाखा में अपना अकाउंट खुलावाया। बस इसी के बाद से ठग ने अपना शातिराना दिमाग और ज्यादा दौड़ाया। उक्त ठग से युवती को उसके मोबाइल में एनी डेस्क एप्प डाउनलोड करवाते हुए युवती से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पूरी डिटेल ली और फिर उसका एक्सीस बैंक का नया अकाउंट पूरी तरह से ही हैक कर लिया। जिसका युवती को अंदाजा तक ही नहीं था। 

ऑनलाइन ठगी के खिलाड़ी ने युवती सपना के अकाउंट में बीती दिनांक- 16 दिसंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 के बीच रूपये डाले और निकाले। इस तरह ठग ने लगातार 9 लाख 86 हजार 236 रूपये के ट्रांजेक्शन किए, जिससे ही पूरे ट्रांजेक्शन करने का इल्जाम युवती पर आ जाए। हैरानी की बात तो यह है कि, लाखों रुपयों के लेनदेन का एक भी मैसेज युवती के मोबाइल पर नहीं आया। इसी बीच युवती के अकाउंट में मौजूद 5 हजार रूपये भी उक्त ठग ने गायब कर लिए। 

मामले का खुलासा तो तक हुआ जब युवती के पास ग्राम गुड़भेली स्थित एक्सीस बैंक की शाखा से फोन आया और बैंक कर्मी से युवती से लाखों रूपये के लेनदेन करने की बात कहीं। जिसके बाद युवती के होश उड़ गए और वह  मल्हारगढ़ थाने पहुंची। जहां उसके मामले को लेकर शिकायती आवेदन दिया। जिसके बाद पिपलियामंडी पुलिस भी इस पूरे मामले की पड़ताल में गंभीरता से जुट गई है। 

ठग ने युवती को बनाया निशाना- 

उक्त ऑनलाइन ठग ने युवती का अकाउंट हैक करने के बाद उसके अकाउंट से लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन किए, जिससे की रूपयों के लेनदेन का पूरा इल्जाम युवती पर आ जाए, लेकिन कहते है ना कि, शातिर चोर भी कोई ना कोई सुराग छोड़ ही देता है, कुल ऐसा ही सुराग उक्त साइबर ठग ने युवती से ठगी करते वक्त छोड़ दिया। क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति ने युवती से नया अकाउंट खुलवाने के महज दो दिनों बाद ही मोबाइल नंबर बदल दिया। इसी कारण युवती के पास लाखों के ट्रांजेक्शन के मैसेज नहीं पहुंचे। जिससे साफ जायर होता है कि, लाखों रूपयों के ट्रांजेक्शन युवती सपना ने नहीं, बल्कि सामने वाले ऑनलाइन ठग ने किए है।