BIG NEWS: मंदसौर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्रिकेट सट्टे के ठिकानों पर फिर दबिश, राजस्थान का आरोपी मंगल और नंदकिशोर चढ़ा हत्थे, 2 करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब बरामद, अब इसकी तलाश...! पढ़े खबर

मंदसौर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्रिकेट सट्टे के ठिकानों पर फिर दबिश, राजस्थान का आरोपी मंगल और नंदकिशोर चढ़ा हत्थे, 2 करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब बरामद, अब इसकी तलाश...! पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्रिकेट सट्टे के ठिकानों पर फिर दबिश, राजस्थान का आरोपी मंगल और नंदकिशोर चढ़ा हत्थे, 2 करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब बरामद, अब इसकी तलाश...! पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध-अपराधियों तथा क्रिकेट सट्टा करने वाले आरोपियों पर नियंत्रण करने हेतु जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। 

प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गोतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना शहर कोतवाली मंदसौर द्वारा दिनांक 29 सितम्बर को क्रिकेट सट्टेबाजों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोबाइल पर सट्टा करते 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से करोडों के लेन-देन का खुलासा किया। दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपियों के कब्जे से 65 हजार रुपए नगदी भी बरामद की गई, तथा लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी भी जब्त की गई।  

जानकारी के अनुसार दिनांक- 29 सितम्बर कोतवाली थाने पर एएसपी एवं सीएसपी के द्वारा कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया, और निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मंगल पिता मदनलाल माहेश्वरी (31) निवासी निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया, और 1600 रूपये तथा नंदकिशोर पिता स्व. भैरूलालजी अग्रवाल (48) निवासी चित्तोडगढ को गिरफ्तार किया, और 4900 रुपए जब्त किये। 

साथ ही इनके पास से मिली डायरी में 6 लाख 65 हजार 700 रूपए का हिसाब-किताब, मोबाइल में 02 करोड़ 39 लाख 44 हजार 733 रूपए की मास्टर आईडी एवं 20 हजार की पर्सनल आईडी का हिसाब-किताब मौके पर मिलना पाया। अब पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करते हुए अन्य आरोपी अजय लोधा निवासी मंदसौर का भी सम्मिलित होना बताया। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी, उनि. वरसिंह कटारा, का. प्रआर. अर्जुनसिंह राठौर, दीपक बैरागी, आरक्षक घनश्याम मालेचा, विजय कुमार, अमित पांचाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।