BIG NEWS: मंडफिया से रतलाम मायरा भरने निकले सांवलिया सेठ, नीमच ने उमड़ा भक्ति का सैलाब, जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत, तस्वीरों भी आई सामने, पढ़े ये खबर

मंडफिया से रतलाम मायरा भरने निकले सांवलिया सेठ, नीमच ने उमड़ा भक्ति का सैलाब, जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत, तस्वीरों भी आई सामने, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: मंडफिया से रतलाम मायरा भरने निकले सांवलिया सेठ, नीमच ने उमड़ा भक्ति का सैलाब, जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत, तस्वीरों भी आई सामने, पढ़े ये खबर

नीमच। मंडफिया के राजा सांवलिया सेठ की अपने भक्तों पर कृपा और भक्तों की सेठ की प्रति आस्था अपार होती है। भक्त और भगवान के बीच कृपा और आस्था का एक ऐसा ही नजारा आज नीमच जिले में भी देखनेे को मिला है। यहां भक्तों ने सांवलिया सेठ का भव्य स्वागत तो किया है। साथ ही वह उन्हें निहारने के लिए लंबे समय तक उनका इंतजार भी करते रहें, और फिर उनके दर्शन किए। 

दरअसल, रतलाम जिले के ग्राम बड़वल में नानी बाई का मायरा कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार सुबह मंडफिया से पंडित चुन्नीदास महाराज सांवलिया सेठ को अपने साथ लेकर मायरा भरने निकले। अब पंडित चुन्नीदास महाराज गुरूवार को सुबह ग्राम बड़वल में मायरा भरेंगे। जिसके बाद एक भव्य कथा का आयोजन यहां होगा। 

इसी बीच नीमच जिले में भी सांवलिया सेठ के प्रति आस्था का सैलाब देखने को मिला। जब पंडित चुन्नीदास महाराज मंडफिया से सेठ को लेकर निकले, तो बीच रास्ते में जगह-जगह उनका श्रध्दालु ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के इसी दौरान का एक भव्य नजारा नयागांव के समीप स्थित होटल सांवरिया पर देखने को मिला। 

जैसे ही पंडित जी सेठ को लेकर यहां पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए ग्राम बामनबर्डी के सरंपच विक्रम सिंह सौंधिया और होटल संचालक रविंद्र सिंह (बंटी) सौंधिया सहित सैकड़ों लोगों ने सांवलिया सेठ सहित पंडित को पुष्पाहार पहनाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। यहां सांवलिया सेठ के प्रति आस्था का एक अनूठा सैलाब देखने को मिला। 

भक्तों द्वारा स्वागत और सेठ के दर्शन के बाद पंडित चुन्नीदास फिर से आगे बढ़े, तो देखने में आया कि, जावद फंटे के बाद नीमच शहर में भी जगह-जगह इनका भव्य स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उदय विहार निवासी अंकित जैन के घर पहुंचे। जहां भी आस्था का सैलाब देखने को मिला। यहां पूजा-अर्चना के बाद अन्य भक्तों का तांता सेठ को अपने साथ लेकर ग्राम बड़वल के लिए रवाना हुए। अब गुरूवार को यहां एक भव्य नानी बाई के मायरे की शुरूआत होगी।