NEWS: मनासा जनपद कार्यालय में SDM ने ली बैठक, अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, पढ़े खबर

मनासा जनपद कार्यालय में SDM ने ली बैठक, अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, पढ़े खबर

NEWS: मनासा जनपद कार्यालय में SDM ने ली बैठक, अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा जनपद पंचायत कार्यालय सभा कक्ष में गुरुवार दोपहर 2 बजे विशेष बैठक आयोजित की गई।  जिसमे मनासा एसडीएम पवन बारियां ने पशु चिकित्सा आधिकारी, सहायक यंत्री विधूत विभाग, लोकसेवा यांत्रिकी, मनरेगा प्रभारी, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन ब्लाक प्रभारी, पशु चिकित्सा सेवा सहायक सेवा अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के द्वितीय चरण में 12 गोशाला निर्माणाधीन है। उपरोक्त गोशाला का निर्माण कार्य पेयजल, विधूत व्यवस्था, समिति का गठन एवं पंजीयन सम्बंधित कार्य तथा स्वयं सहायता समूह का चिन्हांकन एवं अनुबंध सम्बन्धिति कार्यवाही 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।