NEWS: 500 से ज्यादा गांव घूमते हुए सैफुद्दीन भाई पहुंचे रामपुरा, समाजजनों ने किया भव्य स्वागत, इस विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन, नगरवासियों को दिया ये मैसेज, पढ़े रुपेश सारू की खबर

500 से ज्यादा गांव घूमते हुए सैफुद्दीन भाई पहुंचे रामपुरा, समाजजनों ने किया भव्य स्वागत, इस विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन, नगरवासियों को दिया ये मैसेज, पढ़े रुपेश सारू की खबर

NEWS: 500 से ज्यादा गांव घूमते हुए सैफुद्दीन भाई पहुंचे रामपुरा, समाजजनों ने किया भव्य स्वागत, इस विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन, नगरवासियों को दिया ये मैसेज, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। स्वच्छता से जहां घर, नगर, गांव, प्रदेश व देश विश्व में नाम करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर मैंने यह स्वच्छता अभियान चलाया है! मैं सिर्फ स्वच्छता के लिए प्रदेश व देश का भ्रमण कर रहा हूं, मुझे जहां गंदगी लगती है वही मैं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दे रहा हूं आज रामपुरा नगर स्वच्छता के लिए जागरूक है! यह प्रेरक बात भोपाल से आए 68 वर्षीय सैफुद्दीन भाई शाजापुर वाले के आज नगर आगमन पर उपस्थित नागरिकों को कहे! श्री सैफुद्दीन भाई दोपहर 1 बजे समाजजनों एवं नगर के नागरिकों के साथ स्वच्छता रैली के साथ स्थानीय लालबाग  पहुंचे! जहां स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर के नागरिकों को जागरूक किया! 

ज्ञात रहे सैफुद्दीन भाई ने 500 से अधिक नगर एवं गांवो का भ्रमण कर चुके हैं और जहां भी गंदगी दिखती है वही झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं वह एक स्कूटर पर तिरंगा लहराते हुए एवं स्वच्छता अभियान की ड्रेस पहने हुए यात्रा कर रहे हैं, इस जागरूकता अभियान में नगर परिषद द्वारा उनका सम्मान किया गया! 

इस अवसर पर बोहरा समाज के आमिल साहब शेख मुस्तफा भाई चेचट वाले, डॉक्टर काईद जोहर, मुस्तफा मादेह सहीत बोहरा समाज के वरिष्ठ जन, मोमदिया हाई स्कूल के छात्र गण, न.प. के कर्मचारी गण तथा नगर के नागरिक गण उपस्थित थे!