BIG BREAKING: निंबाहेड़ा रोड़ पर दौड़ता ट्रक, गश्त करती छोटी सादड़ी पुलिस ने रोका, खाकी को देख घबराएं हेमराज और महेश, फिर ली तलाशी, तो अधिकारियों के भी उड़े होश, अवैध शराब की स्मगलिंग का भंडाफोड़, 700 से ज्यादा कार्टून जप्त, पढ़े ये खबर

निंबाहेड़ा रोड़ पर दौड़ता ट्रक, गश्त करती छोटी सादड़ी पुलिस ने रोका, खाकी को देख घबराएं हेमराज और महेश, फिर ली तलाशी, तो अधिकारियों के भी उड़े होश, अवैध शराब की स्मगलिंग का भंडाफोड़, 700 से ज्यादा कार्टून जप्त, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: निंबाहेड़ा रोड़ पर दौड़ता ट्रक, गश्त करती छोटी सादड़ी पुलिस ने रोका, खाकी को देख घबराएं हेमराज और महेश, फिर ली तलाशी, तो अधिकारियों के भी उड़े होश, अवैध शराब की स्मगलिंग का भंडाफोड़, 700 से ज्यादा कार्टून जप्त, पढ़े ये खबर

छोटी सादड़ी। पुलिस ने गश्त के दौरान कारूंडा चौराहा निंबाहेड़ा मार्ग पर अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तथा ट्रक को जप्त कर उसमे से कुल 764 कार्टुन अंग्रेजी व देशी शराब के विभिन्न ब्राडो को कब्जे में लिया है। 

सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार को टीम द्वारा गश्त व नाकाबंदी के दौरान कारूण्डा चौराहा से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निंबाहेडा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बंधा तिरपाल खोलकर चैक किया गया। इस दौरान उसमे कुल 764 कार्टुन अंग्रेजी व देशी शराब के विभिन्न ब्रांडों की शराब भरी होना पाई गई। 

जिसके बाद पूछताछ में  चालक ने अपना नाम हेमराज पिता कमलसिंह लोधा निवासी घाटाखेड़ी, थाना छबड़ा जिला बारां व खलासी ने अपना नाम महेश पिता धन्नालाल कलाल निवासी अकलेरा थाना अकलेरा जिला झालावाड का होना बताया। दोनों के पास ट्रक में भरी शराब के परिवहन के लिये कोई वैध लाइसेंस नही होने से पुरी शराब जब्त की गई। 

साथ ही दोनो आरोपियों हेमराज लोधा व महेश कलाल को अवैध रूप से शराब परिवहन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं जब्तशुदा अवैध शराब लाने और ले जाने के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

उक्त कार्यवाही में डीएसटी टीम प्रतापगढ की महत्वपुर्ण भुमिका रही है। साथ ही पुलिस टीम में सीआई दीपक कुमार बंजारा, उप निरीक्षक गोपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज, डीएसटी उप निरीक्षक मुंशी मोहम्मद प्रतापगढ़, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्रसिंह, कांस्टेबल मोहनलाल, हनुमान, कमल, नेमीचंद, देवेंद्र सिंह, रमेश चंद्र और नरेंद्र पाटीदार शामिल रहें।