BIG NEWS: वाहन चैकिंग को देख तस्कर ने दौड़ाई वैन, खाकी ने घेराबंदी कर पकड़ा, फिर तलाशी में खुला ये बड़ा राज, आरोपी रतनलाल और मनीष गिरफ्तार, पढ़े शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

वाहन चैकिंग को देख तस्कर ने दौड़ाई वैन, खाकी ने घेराबंदी कर पकड़ा, फिर तलाशी में खुला ये बड़ा राज, आरोपी रतनलाल और मनीष गिरफ्तार, पढ़े शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: वाहन चैकिंग को देख तस्कर ने दौड़ाई वैन, खाकी ने घेराबंदी कर पकड़ा, फिर तलाशी में खुला ये बड़ा राज, आरोपी रतनलाल और मनीष गिरफ्तार, पढ़े शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तामपत्य एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरी कमलेश प्रजापति के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से उनि रितेश नागर एवं टीम द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलोग्राम मय मारुती ओमनी वेन क्रमांक आरजे 20 यूए 8321 के जप्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 6.06.2022 को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए ढाबला गुर्जर रोड शामगढ पर पुलिस चेकिंग को देखकर अचानक भागने वाली सफेद रंग की मारुती ओमनी वेन क्रमांक आरजे.20.यूए 8321 को घेराबंदी कर रोका। जिसके बाद उसकी तलाशी ली, तो खाद के कट्टे के अंदर प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा कुल 12 किलोग्राम गांजा एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए विधिवत जप्त किया। 

साथ ही मौके से आरोपीगण आरोपी रतनलाल पिता नाथूलाल मेहर व मनीष पिता मांगीलाल मेघवाल निवासी डोला जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना पर से थाना शामगढ पर उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र 191/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। अपराध में गांजे के स्त्रोत के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ की जाकर अग्रिम विवेचना जारी है। 

उक्त सराहनीय कार्य में निरी. कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, सउनि नरेन्द्र सिह पंवार, प्रआर सुरेन्द्र चौधरी, घनश्याम, आरक्षक रामकरण गुर्जर, नितेश तिवारी, कौशलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह और पवन पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।