BIG BREAKING: इस दिग्गज नेता ने छोड़ा कमल, और थामा हाथ का पंजा, राजधानी रवानगी से पहले यहां दर्शन, समर्थकों ने भोपाल में लगाएं स्लोगन लिखे ये पोस्टर, पढ़े खबर

BIG BREAKING: इस दिग्गज नेता ने छोड़ा कमल, और थामा हाथ का पंजा, राजधानी रवानगी से पहले यहां दर्शन, समर्थकों ने भोपाल में लगाएं स्लोगन लिखे ये पोस्टर, पढ़े खबर

BIG BREAKING: इस दिग्गज नेता ने छोड़ा कमल, और थामा हाथ का पंजा, राजधानी रवानगी से पहले यहां दर्शन, समर्थकों ने भोपाल में लगाएं स्लोगन लिखे ये पोस्टर, पढ़े खबर

भोपाल-- आज भोपाल रवाना होने से पहले दीपक जोशी ने देवास के खेड़ापति मंदिर में दर्शन किए। उनकी बड़ी बहन ने तिलक लगाकर और दही खिलाकर विदा किया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के लोंगों ने उन्हें फरसा भेंट किया।

देवास में खेड़ापति दरबार में हाजिरी देने के बाद समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। समर्थकों ने रास्ते भर जगह-जगह की स्वागत करने की तैयारी करी इन तैयारीयों का भोपाल पहुंचते पहुंचते कारवां और बढ़ जाएगा दिपक जोशी का राजधानी में भी बड़ा नेटवर्क हे वे यहां के सबसे बड़े कॉलेज हमीदिया महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे हैं राजधानी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जोशी के साथ कांग्रेस शामिल होंगे।  

भोपाल के लिए रवाना होने से पहले,बहन ने तिलक लगाकर विदा किया दौरान उन्होंने ,कहा- शिवराज सिंह मुझे छोटा भाई मानते होंगे,लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई नहीं मानता, ट्वीट कर लिखा- समय ही हर बात सिद्ध करेगा साथ ही भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी में पार्षद से लेकर सीएम हाउस तक भ्रष्टाचार है। ईमानदारी मेरी विरासत हैं, मेरी पूंजी हूं, वो मेरे साथ हैं। प्रणाम पिताजी, जय हिंद। जय परशुराम। जय श्री राम।

भोपाल में कांग्रेस में शामिल होने से पहले दीपक जोशी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए है। यह पोस्टर कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाए गए है। जिसमें लिखा गया 'वेलकम टू कांग्रेस' दीपक जोशी। देवास जिले के 'आन बान शान' का कांग्रेस परिवार में स्वागत है।