OMG: अजयपुर-तखतपुरा मार्ग पर नाकाबंदी, पहले कार रोकने के प्रयास, फिर चोर-पुलिस का खेल शुरू, आखिर खाकी के पाले में गेंद, वाहन जब्ती के बाद यहां भी दबिश, अवैध शराब का जखिरा बरामद, अंधेरे में भागा तस्कर, या FIR में किया नामजद !... पढ़े सुवासरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अजयपुर-तखतपुरा मार्ग पर नाकाबंदी, पहले कार रोकने के प्रयास, फिर चोर-पुलिस का खेल शुरू, आखिर खाकी के पाले में गेंद, वाहन जब्ती के बाद यहां भी दबिश, अवैध शराब का जखिरा बरामद, अंधेरे में भागा तस्कर, या FIR में किया नामजद !... पढ़े सुवासरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

OMG: अजयपुर-तखतपुरा मार्ग पर नाकाबंदी, पहले कार रोकने के प्रयास, फिर चोर-पुलिस का खेल शुरू, आखिर खाकी के पाले में गेंद, वाहन जब्ती के बाद यहां भी दबिश, अवैध शराब का जखिरा बरामद, अंधेरे में भागा तस्कर, या FIR में किया नामजद !... पढ़े सुवासरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक शिवकुमार यादव की पुलिस टीम ने एक सूचना पर गत रात्री में कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रही एक कार को बरामद किया। हांलाकि इस दौरान कार सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। जिसे पुलिस ने नामजद कर लिया।

जानकारी केअनुसार दिनांक 29.03.2022 को पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर ग्राम अजयपुर से तखतपुरा के रास्ते पर नाकाबन्दी की। इस दौरान एक सफेद अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सी डी 0545 आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक पुलिस को देख अपने वाहन को तेजगति से कच्चे रास्ते पर भगा ले लिया।

जिसके बाद पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह अपने वाहन को झाडिय़ों की आड में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग जाने में सफल हो गया। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें 31 पेटी अवैध देशी मदिरा शराब की मिली। जिसके बाद पुलिस टीम फरार कार चालक शंभुलाल पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी धामनियाँ के घर पहुंची। जहां घर की छत से 54 पेटी देशी मदिरा शराब और जप्त की गई। इस प्रकार कुल 85 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब पुलिस ने बरामद की और इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

उक्त कार्यवाही सुवासरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के साथ ही उनि. समरथ सीनम, सउनि. विजयसिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह डोडीयार, प्रआ. मानसिंह भाटी, मनीष शर्मा, आर. मधुसुधन, योगेश शर्मा, जुझारसिंह, मनीष पाटीदार, मोतीलाल यादव, रामलाल चौहान, राजेश खराडी, विपीन नैन, मोकमसिंह द्वारा की गई।