BIG NEWS: 25 घंटों तक चला रेस्क्यू... फिर झाड़ियों ने मिला रवि का शव, मगरमच्छ ने कर दिया क्षत-विक्षत, मामला बालक के तालाब में डूबने का, परिवार पर टूटा कहर !... पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर

25 घंटों तक चला रेस्क्यू... फिर झाड़ियों ने मिला रवि का शव, मगरमच्छ ने कर दिया क्षत-विक्षत, मामला बालक के तालाब में डूबने का, परिवार पर टूटा कहर !... पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर

BIG NEWS: 25 घंटों तक चला रेस्क्यू... फिर झाड़ियों ने मिला रवि का शव, मगरमच्छ ने कर दिया क्षत-विक्षत, मामला बालक के तालाब में डूबने का, परिवार पर टूटा कहर !... पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर

नीमच,(राजू नागदा "दास्सा")। बीती 13 मई शुक्रवार को जीरन थाना क्षेत्र के हर्कियाखाल डेम से सटे कैचमेंट एरिया कालियाखेड़ी तालाब में नहाने गए तीन बालकों में से एक बालक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया था। बाद में घर पहुंचे दो बालकों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। ततपश्चात सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, वन विभाग, होमगार्ड व एनडीआरएफ की टीमों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाला व बालक की खोजबीन शुरू की। करीबन 25 घण्टे की मशक्कत के बाद आखिरकार मृतक रवि के शव को निकाला जा सका।

झाड़ियों में फंसा मिला बालक का शव-

रेस्क्यू के दौरान सभी टीमों द्वारा बालक की खोजबीन को लेकर काफी प्रयास किए गए। इस दौरान ड्रोन, नाव आदि का भी सहारा लिया गया। सर्किंग के दौरान वहां लगी टीमों ने एक 12 फिट का मगरमच्छ भी दिखा। इस बीच रविवार 15 मई की सुबह बालक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला। बताया जा रहा हैं कि बालक रवि के मुंह, हाथ व कूल्हे को मगरमच्छ द्वारा पूरी तरह खाया हुआ था। 

गौरतलब हैं कि बीते शुक्रवार को ग्राम कालियाखेड़ी निवासी रवि, धीरज व विष्णु तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान रवि के गहरे पानी में जाने के बाद मगरमच्छ उसे खींच ले गया। जिसे उसके साथ मौजूद दो बालकों ने देखा था।

परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता-

जानकारी के मुताबिक प्रशासन, पुलिस व वन विभाग द्वारा बालक के मामले में प्रकरण तैयार कर कलेक्टर की भेजा जाएगा। जिससे परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके।

सर्चिंग में यह टीमें रही मौजूद-

बालक की तलाशी के दौरान प्रशासन, जीरन थाना प्रभारी यौगेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि. शिशुपालसिंह गौड़, वन विभाग, एनडीआरएफ के श्याम धनगर, राजू तथा होमगार्ड की पुष्पा पंवार, सैनिक प्रकाश नागदा, राहुल पंवार, जयंत राठौर, दीपकदास, बलवन्तसिंह द्वारा अहम भूमिका निभाई।