NEWS: नवरात्रि पर्व, आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ मेले का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर

नवरात्रि पर्व, आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ मेले का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर

NEWS: नवरात्रि पर्व, आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ मेले का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। दशहरा मैदान पर सोमवार सांय गगनचुंबी आतिशबाजी, बैंडबाजों की धूम-ढोल नगाड़ों के ज़ोर-शोर के साथ राष्ट्रीय दशहरा मेला-2022 का भव्य शुभारंभ नगरपालिका एवं मुख्य मेला समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि व जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मेला प्रांगण के मुख्य प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया। 

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व मेला अधिकारी सौरभ कुमार ज़िन्दल ने पधारे हुए अतिथियों को साफा बाँधकर व ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मुख्य प्रवेश द्वार पर 24 फीट ऊंची लगी एलईडी डिस्प्ले का स्विच ऑन कर शुभारंभ किया। इस डिस्प्ले पर मीरा रंगमंच पर प्रतिदिन होने वाले आकर्षक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं प्रथम दिन मीरा रंगमच पर प्रारम्भ हुए नगर के स्कूली बच्चों के कार्यक्रम का आनंद उठाया।

मेले के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित मेलार्थियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने कहा कि मेले हमारे भारत की प्राचीन संस्कृति की पहचान है मेलों से युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति व विरासत के बारे ज्ञान प्राप्त होता है। रामायण भगवान श्रीराम के जीवन का दर्शन करवाती है। रामायण से आज की युवा पीढ़ी को सत्य, कर्म, निष्ठा, दया, प्रेम, करुणा, सहनशीलता, समर्पण का भाव मिलता है। इनको हम सबको हमारे जीवन में उतारना चाहिए।

दशहरा मेले के उद्घाटन के उपरांत अतिथियों द्वारा रामलीला मंच पर मधुर शहनाई वादन प्रस्तुति के बीच श्रीराम चरित मानस ग्रन्थ की पूजा अर्चना कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मीरा रंगमच पर दीप प्रज्वलित कर 10 दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक, साहित्यिक, देशभक्ति कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। मेले में आमजन को शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए जल मंदिर का भी अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष व मुख्य मेला कमेटी सदस्य परवेज़ अहमद, जिला कांग्रेस महासचिव व पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, दुकान आवंटन समिति के संयोजक रविप्रकाश सोनी, मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख, मुख्य मेला कमेटी सदस्य एकता सोनी, बंशीलाल राईवाल, सलीम अब्बासी, अतीक खान,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शाहना खानम, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चौधरी, थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी, मीरा रंगमच समिति सदस्य माणक लाल साहू, जावेद खान, डॉ रश्मि वैष्णव, दुकान आवंटन समिति सदस्य आज़ाद देवी नागोरी, मुकेश मेघवाल, अक्षय मारू, अतिथि स्वागत, पारितोषिक एवं निर्णायक समिति के संयोजक रोमी पोरवाल, सदस्य शबाना खान, शमशु कमर मंसूरी, फिरदौस बी, विद्युत,पेयजल एवं सामान्य व्यवस्था समिति के संयोजक मोहम्मद कुरैशी सदस्य नीलोफर मेव, रुचि बाहेती, रामलीला आयोजन, रावण दहन एवं आतिशबाजी समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा सदस्य राधकिशन गवारिया, ओमप्रकाश बाहेती, वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति संयोजक खेमराज कुमावत, सदस्य अनिता जाट, राजू भील, खेलकूद आयोजन समिति संयोजक भानुप्रताप सिंह सदस्य नितेश लोट, राजेश सांड, प्रचार-प्रसार समिति संयोजक खेमराज मेघवाल, सदस्य मुफीद खान, तबस्सुम शाह, पार्षद प्रतिनिधि नितीन नागोरी, योगेश बाहेती, तनवीर मेव, मुकेश लोट, आज़ाद शाह, अजय वैष्णव, अलीम खान, जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य मुकेश पारख, पूर्व वाइस चेयरमैन अच्छू खान, प्रबोधचन्द्र शर्मा, बाबूलाल आंजना, ज़ाकिर हुसैन, हरीश शर्मा, अतुल रावत, शिवानी गोस्वामी, ब्रह्मालाल उपाध्याय, मोती लाल पुर्सवानी, रामगोपाल वैष्णव, नरेश राजोरा, मंगल भराड़िया, आशीष अग्रवाल, समुंदर सिंह, शिवलाल भराड़िया, शांतिलाल लाडना, उबेद खान ठेकेदार, नुसरत खान, अतुल रावत, जीवन आंजना, राजेश भाणावत, मोहम्मद अली, मंसूर अली बोहरा, फरीद खान, सिकन्दर खान, राहुल सेन व बिहारीलाल सोलंकी सहित नगर के गणमान्यजन व बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।