NEWS: ग्राम पंचायत मुंदेड़ी के सचिव और ग्रामीणों पहुंचे MPEB कार्यालय, की लाइनमैन की शिकायत, क्या है मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ग्राम पंचायत मुंदेड़ी के सचिव और ग्रामीणों पहुंचे MPEB कार्यालय, की लाइनमैन की शिकायत, क्या है मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

NEWS: ग्राम पंचायत मुंदेड़ी के सचिव और ग्रामीणों पहुंचे MPEB कार्यालय, की लाइनमैन की शिकायत, क्या है मामला...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

नीमच। दिनांक 07 सितम्बर को ग्राम पंचायत मुंदेड़ी मैं पदस्थ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के लाइनमैन राधेश्याम पुरोहित की ग्राम पंचायत मुंदेड़ी सचिव तथा मुंदेड़ी के निवासियों ने कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मल्हारगढ़ को लिखित शिकायत देकर लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। 

ज्ञात हो कि, लाइनमैन राधेश्याम पुरोहित को सचिव फकीरचंद मालवी सहायक सचिव राकेश दास बैरागी ने ग्रामीण जनों की उपस्थिति में स्टेट लाइट लगाने हेतु लाइनमैन को आबादी क्षेत्र मे गांव के शासकीय खंभों पर लाइट लगाने हेतु बिजली के बल्ब वायर केबल सभी लाकर दिया और लाइनमैन से अनुरोध किया कि आप लाइट बंद कर उपरोक्त बल्ब प्रत्येक खंबे पर लगाने में ग्राम वासियों की मदद करें या स्वयं लगाएं इस पर लाइन मैंने ने मना कर दिया, तथा उपरोक्त कार्य मेरा नहीं है या मैं नहीं करूंगा। 

साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीण जनों को तथा सचिव को मना किया। इस पर आक्रोशित होते हुए ग्राम मुंदेडी के नागरिक एवं सचिव ने कार्यपालन यंत्री को उपरोक्त लाइनमैन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा आबादी क्षेत्र के शासकीय पोल पर लाइट लगाने हेतु व्यक्ति नॉमिनेट करने हेतु निवेदन किया। 

इस अवसर पर वार्ड के पंच प्रतिनिधि जगदीश पाटीदार, कालू सिंह हाडा, यशपाल सिंह शक्तावत, बाबूलाल धनगर, राजेश पाटीदार, जगदीश नागदा, लाल सिंह शक्तावत, सहायक सचिव राकेश दास बैरागी, महिपाल सिंह शक्तावत, कमलेश सेन, अमृत राम ररोतिया, ज्ञानसिंह शक्तावत, विष्णु सेन, गोपाल सिंह परिहार, सुभाष चंद्र शर्मा, श्याम लाल शर्मा, वर्दीचंद धनगर आदि अनेक ग्रामीण जनों ने उपस्थित होकर लाइनमैन राधेश्याम पुरोहित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए गांव के सभी शासकीय पोल पर तुरंत पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए हुई बल्ब लगाने हेतु निवेदन किया।