NEWS: सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा योग शिविर का आयोजन... महिलाओं ने किए सत्संग, भजन और कीर्तन, कुछ इस तरह मनाया चेटीचंड महोत्सव, पढ़े ये खबर

सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा योग शिविर का आयोजन... महिलाओं ने किए सत्संग, भजन और कीर्तन, कुछ इस तरह मनाया चेटीचंड महोत्सव, पढ़े ये खबर

NEWS: सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा योग शिविर का आयोजन... महिलाओं ने किए सत्संग, भजन और कीर्तन, कुछ इस तरह मनाया चेटीचंड महोत्सव, पढ़े ये खबर

नीमच। चेटीचंड के उपलक्ष्य में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा भाग्येश्वर मंदिर परिसर में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नीमच की योग प्रशिक्षिका सोनिया रवि दुआ द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने इस शिविर के दौरान कई तरह की योगमुद्राओ और आसनों के बारे में विस्तार से बताया। 5 दिवसीय शिविर के दौरान समाज के सभी सदस्य आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इस आयोजन में समाज के युवाओं से लेकर वरिष्ठजन इस शिविर का लाभ उठा रहे है।

प्रशिक्षिका सोनिया रवि दुआ ने बताया कि योग ही सबसे बड़ा माध्यम है। आज के दौर के तनाव और बीमारियों से दूर रहने का, योग ही सभी समस्याओं का एक महत्वपूर्ण समाधान है। हमे निरंतर योग करते रहना चाहिए, पिछले वर्षों के दौरान हमने कॉविड से काफी कुछ सीखा, और अब शरीर को स्वस्थ रखना ही हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए। सिंधी सोशल ग्रुप के शिविर में कई लाभार्थियों ने इस योग शिविर का लाभ लिया। योग शिविर का भरपूर लाभ उठाया, और योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का तरीका सीखा। 

गौरतलब है कि सिंधी पंचायत चेटीचंड महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाती है, और इस दौरान कई तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पूज्य सिंधी पंचायत के निर्देशन में सिंधी सोशल ग्रुप ये आयोजन करता है। इस आयोजन के दौरान सत्संग, भजन, कीर्तन और योग शिविर के अलावा क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे सभी समाज जन बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे है। नीमच में सिंधी समाज का काफी बाहुल्य है, और यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है।