BIG NEWS: मंदसौर पासिंग तूफान में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मनासा पुलिस को मिली सूचना, फिर की बड़ी कार्यवाही, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर पासिंग तूफान में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मनासा पुलिस को मिली सूचना, फिर की बड़ी कार्यवाही, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर पासिंग तूफान में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मनासा पुलिस को मिली सूचना, फिर की बड़ी कार्यवाही, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशामुक्ति व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभीयान के तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी सुन्दरसिंह कनेश निर्देशन, एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी व टीम द्वारा तुफान ट्रेक्स से 1 क्विंटल 82 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार करने में सफलता हासील की।

जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस को दिनांक- 28 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि तुफान ट्रेक्स क्रमांक- एमपी.14.बीई.1293 जिसके आगे श्री सांवलिया सेठ लिखा है। उसमे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर बड़कुआ देवरान कुण्डालिया कुकडेश्वर से होकर थाने के सामने से होकर राजस्थान तरफ जाने वाले है।  सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तुफान से कुल 1 क्विंटल 82 किलोग्राम डोडाचुरा सहित वाहन को भी जप्त किया। 

साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी आरोपी दीपक पिता भगतराम गुर्जर (21) निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ़ व मोहन पिता रतनलाल भील (20) निवासी लालघाटी थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। अब  आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पीआर लिया जायेगा। आरोपियों से डोडाचुरा के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि फतेहसिंह आंजना, प्रआर विजय गुनेरा, आरक्षक  देवेन्द्र गुर्जर, दीपक सेन, अनिल धाकड़, श्याम सिंह, विनोद भाटी, सैनिक मोहन सिंह, घनश्याम राठौड़ का महत्वपुर्ण योगदान रहा।