NEWS : आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका, एडवोकेट मीनू लालवानी का भोपाल में हुआ सम्मान, पढ़े खबर,

आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका,

NEWS : आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका, एडवोकेट  मीनू लालवानी का भोपाल में हुआ सम्मान, पढ़े खबर,

नीमच | मध्यप्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट भोपाल के तत्वधान में भवन स्थल पर चेट्रीचंड्र महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विश्वास सारंग चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री मप्र शासन, सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मप्र शासन, विशेष अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री भगवानदास सबनानी प्रदेश महामंत्री भाजपा, मध्यप्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मंगवानी, सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गुलाब ठाकुर इंदौर, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सिंधु भवन ट्रस्टी ईश्वर झामनानी (दादा), के द्वारा सिंधी समाज की प्रदेश स्तरीय प्रतिभाओं जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, कलाकार एवं सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में काम कर समाज का नाम रोशन कर समाज का गौरव बढ़ाया हैं,

ऐसी प्रतिभाओं का ट्रस्ट के द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर एवं अतिथियों के द्वारा सम्मानित प्रतिभाओं को पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया भोपाल में आयोजित इस समारोह में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका नीमच निवासी एडवोकेट  मीनू (माया) चंद्रप्रकाश लालवानी जो कि सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करती हैं एवं उनके द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान करकर जो अभियान निरंतर चलाया जा रहा हैं जिससे नीमच जिले में 11 हजार से अधिक माताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया हैं,

संस्था की इस पहल कि सरहाना करते हुए मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट ने संस्था संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी का सम्मान किया एवं आराध्या संस्था कि इस पहल को ऐतिहासिक कदम बताया कार्यक्रम में ट्रस्ट के महासचिव मोहन लालवानी, मनोज गोलानी सचिव भावन चंदानी, सहसचिव हरीश ज्ञानचंदानी, कोषाध्यक्ष श्याम चंदवानी सहित सिंधु भवन के समस्त ट्रस्टीगण व पदाधिकारीयों सहित देश भर से आये सिंधी समाज के वरिष्ठगण व समाज जन उपस्थित रहें |