NEWS: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, हैल्पिंग हेंड ग्रूप ने अर्पित की श्रद्धांजलि, BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार बोले- स्‍वर कोकिला के कंठ में था सरस्‍वती का वास, पढ़े खबर

भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, हैल्पिंग हेंड ग्रूप ने अर्पित की श्रद्धांजलि, BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार बोले- स्‍वर कोकिला के कंठ में था सरस्‍वती का वास, पढ़े खबर

NEWS: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, हैल्पिंग हेंड ग्रूप ने अर्पित की श्रद्धांजलि, BJP जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार बोले- स्‍वर कोकिला के कंठ में था सरस्‍वती का वास, पढ़े खबर

नीमच। देश भर के साथ शहर भी लता जी के निधन पर गमजदा है। शहर के भारत माता चौराहे पर हेल्पिंग हेण्ड ग्रूप ने स्‍वर कोकिला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्‍वर कोकिला पा‌र्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन से जिले में भी शोक की लहर छा गई। उनके हजारों प्रशंसक गमगीन हैं। 

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि उनके निधन से दिल आहत है। लता मंगेशकर के कंठ में साक्षात सरस्वती का वास था, अब उनके गीतों के सहारे उनकी यादों को अपने दिलों में बसाए रखेंगे। गीत-संगीत के प्रति समर्पण से परिष्कृत लता मंगेशकर का व्यक्तित्व शालीनता, सौम्यता व आत्मीयता की त्रिवेणी रहा जो कला साधकों को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। अपनी सुमधुर अमर आवाज से लता दीदी सदैव हम सभी के बीच बनी रहेगी।  

इस दौरान हार्मनी के जम्बू कुमार जैन ने कहा कि “स्वर-लोक'' की मां “सुर-लोक'' की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गई, बसंत पंचमी के दूसरे दिन हम सब ने सरस्वती स्वरूपा लता मंगेशकर को ना सिर्फ खोया है, बल्कि माता सरस्वती के रूप में सही मायने में उनका विसर्जन भी किया है। वास्तव में माता सरस्वती हमारी मंगल-ध्वनियों, हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ, परम विश्रांति की गोद में सो गई। सरस्वती मां की आवाज, अपनी पुण्य-काया को त्यागकर, परमसत्ता के धाम चली गई। संगीत जगत को लता दीदी की कमी हमेशा खलेगी।

सीआरपीएफ से कावा की अध्यक्षा संतोष रावत ने कहा की हर तरह की भाषा के गीतों को गाकर इतिहास रचने वाली लता दीदी हर उम्र के लोगों के लिए हर दिल अज़ीज थी। अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज़ से लोगों के दिल-दिमाग़ पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुःखद है। यह गीत-संगीत जगत को अपूरणीय क्षति है। सभा आयोजन के दौरान मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी। 

आयोजन में पवन पाटीदार, हार्मनी के जम्बू कुमार जैन, सीआरपीएफ से कावा की अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत, मीना जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, रामस्वरूप खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, जीतू तलरेजा, बसंत पटवा, चंद्रशेखर योगी, सुनील सिंहल, सत्यनारायण गोयल, अजय वलेचा और मुरलीधर गुप्ता सहित नगरवासियों ने स्वर कोकिला लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस दौरान हेल्पिंग हेण्ड ग्रूप (रजि.) के अध्यक्ष सुनील खण्डेलवाल, विश्वास खण्डेलवाल (बल्ला), नीलेश गुप्ता, प्रदीप बोडावत, विनय अखियां, नीलेश जैन, नरेश मेहरा, राकेश सिंह परिहार, रवि खण्डेलवाल, विजय पालीवाल, विशाल भारती, जितेंद्र मेहता, नरेंद्र व्यास, नीरज गुप्ता, नवीन गोराना, मुबीन खान, यश परिहार, अजय सिंह पंवार, हिमांशु चौहान, विवेक अखियां, अशोक किलोरिया, शुभम नाकोड़ा, धर्मेंद्र सिसोदिया, विनोद रावत और हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा सहित अन्य सदस्य व हेल्पिंग हेण्ड महिला मण्डल की सभी सदस्या के साथ नगर की सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व सदस्य के अलावा कई सामाजिक संस्थाओ की सदस्य मौजूद रहे।