BIG NEWS: नशामुक्ति अभियान, सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस सक्रिय, शराब हो या धूम्रपान का सेवन, चलाया नशे में वाहन, खाकी की मंदसौर जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, कई प्रकरण दर्ज, पढ़े ये खबर

नशामुक्ति अभियान, सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस सक्रिय, शराब हो या धूम्रपान का सेवन, चलाया नशे में वाहन, खाकी की मंदसौर जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, कई प्रकरण दर्ज, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नशामुक्ति अभियान, सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस सक्रिय, शराब हो या धूम्रपान का सेवन, चलाया नशे में वाहन, खाकी की मंदसौर जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, कई प्रकरण दर्ज, पढ़े ये खबर

मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं अन्य नशे का कारोबार करने वाले आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी तारतम्य जिले में भी मंदसौर पुलिस द्वारा समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में नशा-मुक्ति अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ के तस्क‍र, अवैध कच्ची, देशी, विदेशी, हाथ भट्टी, केमिकल, स्प्रिट, जहरीली शराब के निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय एवं शराब तस्कर-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही करने एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा एएसपी गौतम सोलंकी एवं गरोठ एसडीओपी महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। 

इस विशेष नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्कर, अवैध शराब एवं शराब माफिया के विरूद्ध जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत पुलिस बल के द्वारा नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर दबीश दी गई। 

दिनांक 11 अक्टूबर को कार्यवा‍ही के दौरान अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले कुल 24 स्थानों पर तथा अवैध शराब पिलाने वालो के 49 स्थानों पर दबिश दी गई, इस दौरान अवैध शराब के कुल 29 प्रकरणों में 29 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 184.18 लीटर अवैध जप्त की। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 31 हजार 430 रूपए हैं। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 2 प्रकरण में 2 आरोपियों से 2 स्मैक की एक पुड़िया कीमती 200 रूपए जप्त की गई। 

नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने के कुल 9 प्रकरण में, 11 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध 11 प्रकरणों ने 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालो के 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एवं एनडीपीएस एक्ट के 29 पूर्व आरोपियों को चेकिंग की गई। 

साथ ही जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में 32 अलग-अलग स्थानों पर नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मंदसौर पुलिस की नशे के विरुद्ध अवैध शराब का विक्रय, संधारण एवं निर्माण करने वाले शराब माफियाओं एवम मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध सख्त व कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी है।