BIG NEWS: भाटखेड़ा फंटे पर नाकाबंदी, खाकी को देख भगाई पिकअप, फिर यहां छोड़ गए लावारिस, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, क्या मौके से फरार हो गए तस्कर, पढ़े नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

भाटखेड़ा फंटे पर नाकाबंदी, खाकी को देख भगाई पिकअप, फिर यहां छोड़ गए लावारिस, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, क्या मौके से फरार हो गए तस्कर, पढ़े नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: भाटखेड़ा फंटे पर नाकाबंदी, खाकी को देख भगाई पिकअप, फिर यहां छोड़ गए लावारिस, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, क्या मौके से फरार हो गए तस्कर, पढ़े नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक प्रदार्थ की धरपकड़ व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किया है। 

जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस को बीती दिनांक- 2-3 दिसंबर की मध्य रात्रि मुखबीर की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने भाटखेड़ा फंटे पर नाकाबंदी की। और पिकअप वाहन क्रमांक- एमपी.09.जीजी.8324 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ी, और वाहन को नीमच बायपास जेतपुरा की और लेकर तरफ भागा। फिर पुलिस टीम ने तत्परता से वाहन का पीछा किया। इसी बीच चालक अपने साथी के साथ पिकअप को एक ढाबे के पास छोड़कर मौके से फरार हो गए। 

जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 35 कट्टो में भरा कुल 6 क्विंटल 76 किलो ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा पाया गया। जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त किया। जांच के दौरान वाहन की नंबर प्लेट पर लिखे नम्बरों को सर्च किया, तो नंबर प्लेट फर्जी होना पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने नीमच सिटी थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की है। 

उक्त कार्यवाही में उनि. असलम पठान, सउनि. अखिलेश घोंगडे, प्रआर मो. शाकिर, जितेन्द्र जगावत, अजित कुमावत और आर. चालक महेंद्र कुमार का सरहानीय योगदान रहा।