OMG ! हर्कियाखाल के समीप तालाब में हादसा, नहाते समय बालक पानी में डूबा, क्या शव को ले गया मगर, या मामला कुछ और... पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

हर्कियाखाल के समीप तालाब में हादसा, नहाते समय बालक पानी में डूबा, क्या शव को ले गया मगर, या मामला कुछ और... पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

OMG ! हर्कियाखाल के समीप तालाब में हादसा, नहाते समय बालक पानी में डूबा, क्या शव को ले गया मगर, या मामला कुछ और... पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले के हर्कियाखाल बांध के समीप आज एक हादसा हुआ है। जिसमे एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद पानी में डूबे बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। घटना शुक्रवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्कियाखाल स्थित कालियाखेड़ी में मौजूद तालाब की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दलावदा निवासी तीन बालक धीरज पिता ग्यारसीलाल 12, विष्णु पिता मदन भील 12 और रवि पिता गोपाल भील उम्र करीब 13-14 साल शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच हर्कियाखाल डेम से सटे कालियाखेड़ी तालाब में नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान दो बच्चे तो पानी से बाहर आ गए, लेकिन रवि भील पानी की गहराई में पहुंच गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। 

जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दिया, तो दोनों बच्चे दौड़कर ग्राम दलावदा पहुंचे, और गांव के लक्ष्मण पिता हीरालाल भील 27 को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद लक्ष्मण से पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीरन थाने में पदस्थ एएसआई जे.एस मंसूरी, प्रआर प्रदीश शर्मा और डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक राम पाटीदार मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच शुरू की। 

जिसके बाद पुलिस स्वयं बालक को खौज के लिए तालाब में उतरी, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी अब तक शव का पता नहीं चल पाया है। 

साथी बच्चों और ग्रामीणों ने कहां. मगर ले गया- 

आपकों बता दें कि, घटना के बाद बच्चों और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि, बालक को मगर खींच कर ले गया है। पर पुलिस की और से काफी तलाशने के बाद भी अब तक बालक का शव नहीं मिला है। हालांकि फिलहाल पुलिस की और से भी यह पुष्टि नहीं की गई है कि, वाकई में बच्चे को मगर ले गया है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।