BIG NEWS: ग्वालियर से भोपाल जाते ट्रक में भीषण आगजनी, कैबिन में फसे ड्राइवर-क्लीनर, फिर फरिश्ता बन पहुंची पुलिस, ऐसे बचाई जान...! अब जमकर हो रही तारीफ, पढ़े ये खबर

ग्वालियर से भोपाल जाते ट्रक में भीषण आगजनी, कैबिन में फसे ड्राइवर-क्लीनर, फिर फरिश्ता बन पहुंची पुलिस, ऐसे बचाई जान...! अब जमकर हो रही तारीफ, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ग्वालियर से भोपाल जाते ट्रक में भीषण आगजनी, कैबिन में फसे ड्राइवर-क्लीनर, फिर फरिश्ता बन पहुंची पुलिस, ऐसे बचाई जान...! अब जमकर हो रही तारीफ, पढ़े ये खबर

डेस्क। ग्वालियर जिले में आधी रात को आगरा-मुंबई हाईवे पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, ट्रक में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर आग में घिर गए, उस दौरान गश्त में तैनात घाटी गांव थाने की डायल-100 मौके पर पहुंच गई, फिर डायल-100 में तैनात तीन सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर ड्राइवर और क्लीनर को आग में जलने से बचा लिया। देखते ही देखते कुछ ही पलों में ट्रक और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। ये मिनी ट्रक ग्वालियर से भोपाल जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि, ट्रक में परचून और इलेक्ट्रॉनिक का सामान था। ट्रक ग्वालियर जिले के घाटी गांव थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, उसी दौरान उसमे आग लग गई, गेट लॉक होने से ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गए, दोनों को आग से घिरा देख लोगों ने पुलिस को फोन लगाया। सूचना मिलते ही हाईवे पर रात की गश्त में तैनात सिपाही डायल-100 में बैठकर तुरंत मौके पर पहुंच गए। 

घाटी गांव थाना के सिपाही लोकेश, भूपेंद्र और महेंद्र ने जलते ट्रक के कांच फोड़े और फिर ट्रक में फंसे ड्राइवर-क्लीनर की जान बचाई, इसके बाद ट्रक पूरी तरह स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक ट्रक में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। ड्राइवर क्लीनर की जान बच गई, दोनों की जान बचाने वाले सिपाहियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब पुलिस विभाग भी अपने सिपाहियों को सम्मानित करेगा।