OMG: लक्सरी कार का सफर और नशे का सामान, बीच में गांधी सागर पुलिस से हो गया सामना, एक आरोपी गिरफ्तार, तो तलाशी में खुला ये राज, पढ़े खबर  

लक्सरी कार का सफर और नशे का सामान, बीच में गांधी सागर पुलिस से हो गया सामना, एक आरोपी गिरफ्तार, तो तलाशी में खुला ये राज, पढ़े खबर  

OMG: लक्सरी कार का सफर और नशे का सामान, बीच में गांधी सागर पुलिस से हो गया सामना, एक आरोपी गिरफ्तार, तो तलाशी में खुला ये राज, पढ़े खबर  

मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर व एसडीओपी गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा गांधीसागर थाना प्रभारी उनि. लाखनसिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते एक कार चालक को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 18.06.2022 को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने गांधीसागर-रावतभाटा रोड बैरियर के यहां घेराबंदी करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आरजे 44 टीए 0999 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान 05 प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा 01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया। साथ ही कार सवार विशाल पिता मांगीलाल पांचबा (विश्ननोई) 20 साल निवासी ग्राम जाणियों की ढाणी रसीदा थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया। जहां बाद में उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्टका कायम कर विवेचना में लिया गया।

पूछताछ में पकड़ाये आरोपी द्वारा बताया गया कि उसे धनराम विश्नोई निवासी ग्राम जालेली थाना डांगियावास जिला जोधपुर ने मुझे रामपुरा पठार पर माल लेने भेजा था। जहां एक बिना नंबर की मो.सा. पैशन-प्रो से एक व्यक्ति आया और मेरी कार लेकर चला गया तथा करीब 02-03 घंटे बाद उसमें डोडाचूरा भरकर कार मुझे लाकर दी। जिसे मैं वापस लेकर जा रहा था। 

उक्त कार्यवाही सउनि. जितेन्द्र सिंह चौहान, आर. जतिन दीक्षित, राजकुमार, राहुल गरासिया, धनराज गुर्जर, अनिल गुर्जर, तरूण मांढरे, विकास बौरासी, अनिल पाटीदार एवं आर. चालक गिरीराज दांगी के द्वारा की गई।