BIG NEWS : नीमच महू रोड पर सर्राटे से दौड़ती पिकअप,फिर हुआ सामना जीरन पुलिस से,तो तस्करी का हुआ चौकाने वाला खुलासा,पढ़े खबर

नीमच महू रोड पर सर्राटे से दौड़ती पिकअप,

BIG NEWS : नीमच महू रोड पर सर्राटे से दौड़ती पिकअप,फिर हुआ सामना जीरन पुलिस से,तो तस्करी का हुआ चौकाने वाला खुलासा,पढ़े खबर


मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन बोलेरो पिकप नम्बर एमपी 14 जीसी 0857 के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण- 
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,सुन्दरसिंह कनेश  एवं नपुअ महोदय फुलसिंह परस्ते  के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन , करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 13-14.08.2022 टीम द्वारा एक वाहन बोलेरो पिकप नम्बर एमपी 14 जीसी 0857 से लहसन के कट्टो के निचे रखे 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे डोडाचुरा का परिवहन करते 120 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा किमती 02 लाख 40 हजार रूपये तथा वाहन बोलेरो पिकप नम्बर एमपी 14 जीसी 0857 किमती 03 लाख रूपये मय 30 कट्टे लहसन वजनी 09 क्विंटल किमती 05 हजार रूपये व 02 मोबाईल किमती 10 हजार को जप्त कर 02 आरोपी को गिर. किया गया। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहॉ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।

नाम आरोपीः- 01. पुखराज पिता दिलीप जैन उम्र 34 साल निवासी ग्राम पिपलखुटा थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर
02. बलराम पिता लक्ष्मीनारायण नाई उम्र 35 साल निवासी ग्राम कचनारा थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर 
जप्त सामग्री -  (1) 120 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा, (2) एक बोलेरो पिकप नम्बर एमपी 14 जीसी 0857 (3) 02 मोबाईल  कुल किमती  05 लाख 55 हजार रूपये

सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपालसिंह राठौर, आर. 415 विक्रम धनगर, आर. 245 गोपाल पाटीदार,आर. 471  विवेक धनगर, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य, आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 245 गोपाल पाटीदार व सैनिक 117 प्रकाश  नागदा का सराहनीय योगदान रहा ।