BIG NEWS: राजस्थान से नीमच होते हुए महाराष्ट्र तक तस्करी, हाईवे पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, गौवंश मुक्त, तो पिकअप जब्त, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

राजस्थान से नीमच होते हुए महाराष्ट्र तक तस्करी, हाईवे पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, गौवंश मुक्त, तो पिकअप जब्त, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG NEWS: राजस्थान से नीमच होते हुए महाराष्ट्र तक तस्करी, हाईवे पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, गौवंश मुक्त, तो पिकअप जब्त, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मल्हारगढ। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, एएसपी महेंद्र तारणेकर व एसडीओपी टीसी पंवार के मार्गदर्शन में टीआई राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में पुलिस ने गो-तस्करों से 5 गोवंश मुक्त कराए है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है। 

टीआई राजेन्द्र पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया एसआई पीएस रावत को मुखबिर सूचना मिली थी कि, गोवंश तस्कर पिकअप से राजस्थान से धुलिया महाराष्ट्र जा रहे है। तभी एसआई रावत मय पुलिस बल ने नीमच की और से आ रहे पिकअप क्रमांक एमपी.14.जीसी.1672 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पिकअप वाहन में कुल 3 गाय और 2 केड़े ठूस-ठूस कर भरे थे। जिन्हें वाहन से उतारा और मेडिकल कराकर पहेड़ा गोशाला भेजा गया। 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से आरोपी समीर पिता फकरुद्दीन पिंजारा निवासी चिकलाना थाना कालूखेड़ा रतलाम, नितथालाल पिता बकसाराम गाडोलिया लोहार निवासी कुड़ेया, नागौर राजस्थान व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। वाहन स्वामी कुतुबुद्दीन रतलामी पिता एतेशामुद्दीन निवासी मुलतानपुरा, थाना वायडी नगर निवासी मन्दसौर को भी आरोपित बनाया है।

आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपितों को न्यायलय पेश किया। यहां से दो आरोपियों को जेल भेज दिया, व एक नाबालिक को परिजनों के समक्ष जमानत पर छोड़ा गया। अब वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।