NEWS: ग्राम रायसिंहपूरा में बंजारा समाज ने धूमधाम से मनाया तीज गणगौर का त्यौहार, पढ़े ये खबर

ग्राम रायसिंहपूरा में बंजारा समाज ने धूमधाम से मनाया तीज गणगौर का त्यौहार, पढ़े ये खबर

NEWS: ग्राम रायसिंहपूरा में बंजारा समाज ने धूमधाम से मनाया तीज गणगौर का त्यौहार, पढ़े ये खबर

नीमच। गांव रायसिंहपूरा में आज बंजारा ने तीज गणगौर का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया। यह त्यौहार हर वर्ष चैत्र सुदी तीज को बंजारा समाज मनाता आया है। सुबह लड़किया गणगौर को बनाने में जो लकड़ियां लगती है, उसे काटती है। फिर पूरे गांव की लड़किया गांव से एक-दो किलोमीटर दूर जाकर जहां पानी व्यवस्था हो, वहां शिव व पार्वती की प्रतिमा बनाकर अपने सिर पर डीजे के साथ धूमधाम से गांव मे लाते है। 

लड़कियां लोक गीत गाती हुई व गरबा खेलते हुई गाँव मे गणगौर को लाती है। गणगौर की प्रतिमा को गाँव के नायक (पटेल) बहादुर सिंह सुरावत के घर रखी जाती है, जहां पूरा गांव पटेल के घर इकट्ठे होकर गणगौर का आशीर्वाद लेते है। फिर लड़किया व औरते व्रत करती है। वही गणगौर के त्यौहार को लेकर गांव पटेल बहादुर सिंह सुरावत ने बताया कि यह त्यौहार बंजारा समाज बड़ी धूम-धाम से मनाता आया है। और पूरा गांव गणगौर का आशीर्वाद लेता है। 

गौरतलब है कि गण (शिव) तथा गौर (पार्वती) के इस पर्व में कुंवारी युवतियां मनपसन्द वर पाने की कामना करती हैं। विवाहित महिलाएं चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं।