BIG NEWS: बेटी हुई लापता, तो पिता रौते-बिलखते पहुंचे दलौदा थाने, FIR के बाद पुलिस की राजस्थान में दस्तक, 24 घंटों में ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

बेटी हुई लापता, तो पिता रौते-बिलखते पहुंचे दलौदा थाने, FIR के बाद पुलिस की राजस्थान में दस्तक, 24 घंटों में ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: बेटी हुई लापता, तो पिता रौते-बिलखते पहुंचे दलौदा थाने, FIR के बाद पुलिस की राजस्थान में दस्तक, 24 घंटों में ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

नीमच। मंदसौर जिले में अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा थाने के अपराध की धारा- 363 भादवि में दिनांक- 20 दिसंबर को अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को 24 घंटे में दस्तयाब किया।

जानकारी के अनुसार फरियादी ने दलौदा थाने पर रिपोर्ट किया कि, उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को दिनांक- 20 दिसंबर को घर से कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्द धारा- 363 का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया। प्रकरण को गम्भीरता से लेकर टीम गठित कर अनुसंधान में अपह्रता को 24 घंटे के भीतर कपासन जिला चित्तौड़गढ़ से दस्तयाब किया। 

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, महिला एसआई उमा दोहरे, सउनि नरेन्द्र मकवाना, प्रआर ओमप्रकाश, हरीश झा, रशीद पठान, आरक्षक विजय दडिंग, म.आर. लक्ष्मी पाटीदार व शायर गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।