NEWS: मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, नीमच जिले से 339 यात्रियों का दल मां वैष्‍णोंदेवी की यात्रा के लिए रवाना, विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने स्‍वागत कर किया बिदा, पढ़े खबर 

मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, नीमच जिले से 339 यात्रियों का दल मां वैष्‍णोंदेवी की यात्रा के लिए रवाना, विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने स्‍वागत कर किया बिदा, पढ़े खबर 

NEWS: मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, नीमच जिले से 339 यात्रियों का दल मां वैष्‍णोंदेवी की यात्रा के लिए रवाना, विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने स्‍वागत कर किया बिदा, पढ़े खबर 

नीमच। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा को पुन: प्रारंभ किया गया है। मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मॉ वैष्‍णोंदेवी की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन से नीमच जिले के 339 यात्री तीर्थदर्शन के लिए रवाना हुए। रेल्‍वे स्‍टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने पुष्‍पहार पहनाकर जिले के यात्रियों का सम्‍मान एवं स्‍वागत किया और उन्‍हें रेल मैं बैठा कर वैष्‍णोंदेवी यात्रा के लिए रवाना किया।

विधायक परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा,कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान बुजुर्गो के श्रवण कुमार बनकर उन्‍हें नि:शुल्‍क तीर्थदर्शन यात्राओंका लाभ प्रदान करवा रहें है। रामेश्‍वरम्, वैष्‍णोंदेवी, काशी विश्‍वनाथ आदि यात्राओं के साथ ही अजमेर शरीफ की यात्राओं की व्‍यवस्‍था भी प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।

वैष्‍णोंदेवी की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन में यात्रियों के साथ नीमच जिले से 7 शासकीय सेवक अनुरक्षक के रूप में यात्रियों के सहयोग एवं सुविधा के लिए भेजे गए है। सभी यात्रियों का रेल्‍वे स्‍टेशन नीमच पर चिकित्‍सक के दलों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी किया गया है। आवश्‍यक दवाईयां का कीट भी अनुरक्षकों को उपलब्‍ध कराया गया है। 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग, तहसीलदार अजय हिंगे सहित अन्य अधिकारी एवं तीर्थयात्री एवं उनके परिजन उपस्थित थे।